चित्रकूट में पिकअप चालक को आई झपकी, डीसीएम से भीषण टक्कर, चार की मौत
तहसील क्षेत्र के बलहौरा गांव निवासी चांद बाबू के बेटे मुन्ना की बारात रविवार को बांदा क्षेत्र के कालिंजर जानी थी। एक पिकअप पर बैठकर बैंड वाले कालिंजर के लिए निकले थे।
चित्रकूट में पिकअप चालक को आई झपकी , डीसीएम से भीषण टक्कर , 4 की मौत
- रिपोर्ट : मुकेश कुमार : क्राइम एडिटर इन चीफ : चित्रकूट , उत्तर प्रदेश।
जनपद के थाना रैपुरा क्षेत्र में पिकअप लोडर और डीसीएम के बीच हुई टक्कर में 4 बैंड वालों की मौत हो गई।
वहीं 6 से अधिक लोग घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
बताया जा रहा है कि हादसा पिकअप के चालक को झपकी आने की वज़ह से हुआ है।
जानकारी के मुताबिक, मऊ तहसील क्षेत्र के बलहौरा गांव निवासी चांद बाबू के बेटे मुन्ना की बारात रविवार को बांदा क्षेत्र के कालिंजर जानी थी। एक पिकअप पर बैठकर बैंड वाले कालिंजर के लिए निकले थे।
यह भी पढ़ें – फिर हुई ट्रेन पलटाने की साजिश: शामली में दिल्ली-सहारनपुर रेल मार्ग पर बड़ा खतरा टला… देखें Video
राष्ट्रीय राजमार्ग NH 35 में पिकअप की टक्कर डीसीएम से हो गई। हादसे में चार बैंड वालों की मौत हो गई। 06 से अधिक लोग घायल हो गए हैं।
मरने वालों के नाम…..
रानू साहू , दुर्गा , बच्चा प्रसाद , संतराम थे।
बताया गया है कि दो घायलों ने मौके पर और दोनों अस्पताल में दम तोड़ दिया।
चित्रकूट प्रशासन ने सभी घायलों को गंभीर स्थिति में प्रयागराज रेफर करवा दिया है।
घायलों के नाम……..
भाई जान , शांति , इमरान , हिरो मालवीय , सादिक , दूधनाथ , कोनैन है।
पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटनास्थल में पहुंचे पुलिस अधीक्षक चित्रकूट अरुण कुमार सिंह ने जांच के निर्देश दिए हैं। सभी घायलों के संक्षिप्त इलाज की व्यवस्था करने का भरोसा दिलाया हैं।
यह भी पढ़ें – सपा नेता ने महिला के साथ की अश्लील हरकत,वीडियो वायरल,पार्टी विधायक पर साजिश के आरोप