फिर हुई ट्रेन पलटाने की साजिश: शामली में दिल्ली-सहारनपुर रेल मार्ग पर बड़ा खतरा टला… देखें Video
लोहे का खंभा और पटरियों पर पत्थर मिलने से मची अफरा-तफरी, हो सकता था बड़ा हादसा
- फिर हुई ट्रेन पलटाने की साजिश: शामली में दिल्ली-सहारनपुर रेल मार्ग पर बड़ा खतरा टला… देखें Video
- लोहे का खंभा और पटरियों पर पत्थर मिलने से मची अफरा-तफरी, हो सकता था बड़ा हादसा
विनोद कुमार पटेल :शामली। उत्तर प्रदेश के शामली ज़िले से एक बार फिर रेल यात्रियों की जान से खेलने की साजिश सामने आई है। दिल्ली-सहारनपुर रेल मार्ग पर रेलवे ट्रैक पर लगभग 12 फुट लंबा लोहे का खंभा और कई भारी पत्थर रखे मिले, जिन्हें देखकर ट्रेन ड्राइवर ने समय रहते इमरजेंसी ब्रेक लगाकर एक बड़े हादसे को टाल दिया। फिलहाल मामले की जांच शुरू हो चुकी है और यह साजिश है या किसी की शरारत, इस पर स्थिति जल्द साफ हो सकती है।
जानिए क्या हुआ शामली में?

शनिवार देर रात दिल्ली-सहारनपुर रेल रूट पर चल रही एक पैसेंजर ट्रेन जैसे ही शामली ज़िले के पास पहुंची, तभी पायलट की नज़र ट्रैक पर रखे लोहे के खंभे और पत्थरों पर पड़ी। बिना समय गंवाए उन्होंने इमरजेंसी ब्रेक लगाया और ट्रेन को रोक दिया। इस दौरान ट्रेन लगभग 1 घंटे तक वहीं खड़ी रही, जिससे यात्रियों में हलचल मच गई।
टल गया बड़ा हादसा
अगर ड्राइवर की नज़र थोड़ी भी चूकी होती, तो ट्रेन पटरी से उतर सकती थी और सैकड़ों जानें खतरे में पड़ सकती थीं। ट्रेन के समय पर रुकने से न सिर्फ यात्रियों की जान बची, बल्कि रेलवे इंफ्रास्ट्रक्चर को भी भारी नुकसान से बचा लिया गया।
जांच में जुटी रेलवे और पुलिस
रेलवे विभाग ने तुरंत इस घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी। फॉरेंसिक टीम और रेलवे सुरक्षा बल (RPF) मौके पर पहुंच चुके हैं और मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। शुरुआती अंदाज़े के मुताबिक यह किसी साजिश का हिस्सा हो सकता है, लेकिन पुलिस इसे शरारत की आशंका से भी खारिज नहीं कर रही।
क्या कहते हैं अधिकारी?
रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, “हमने घटनास्थल से सबूत जुटा लिए हैं। यह सामान्य मामला नहीं है। लोहे का खंभा और पत्थरों का इस तरह ट्रैक पर होना किसी भी हाल में संयोग नहीं हो सकता।”
पुलिस अधीक्षक ने भी मामले को गंभीर बताते हुए जांच तेज करने के निर्देश दिए हैं।
पहले भी हो चुकी हैं ऐसी घटनाएं
यह कोई पहला मामला नहीं है जब उत्तर भारत में रेलवे ट्रैक पर जानबूझकर रुकावटें डाली गई हों। पिछले कुछ सालों में कई बार रेलवे पटरी पर पत्थर, लकड़ी, और लोहे की चीज़ें रखकर ट्रेन को नुकसान पहुंचाने की कोशिशें की गई हैं।
जनता से अपील
रेलवे प्रशासन और पुलिस ने स्थानीय लोगों से अपील की है कि अगर कोई संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि दिखाई दे, तो तुरंत सूचना दें। साथ ही रेलवे स्टेशनों और ट्रेनों में भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है।