डल्लेवाल को पुलिस ने किया नज़रबंद, किसान नेता ने कहा, यह तानाशाही आख़िर कब तक?

पटियाला में कुछ जगहों पर लोगों ने नेताओं और उनके करीबियों से सहयोगियों से और पुलिस कर्मियों से ट्रॉलियां बरामद की है। लेकिन दोषियों के ख़िलाफ़ कार्रवाई करने के बजाय, केवल उन लोगों के ख़िलाफ़ मामले दर्ज किए जा रहे हैं, जिन्होंने सामान ढूंढा और वापस किया।

डल्लेवाल को पुलिस ने नज़रबंद , किसान नेता ने कहा, यह तानाशाही आखिर कब तक ?

  • रिपोर्ट : मुकेश कुमार : क्राइम एडिटर इन चीफ : चंडीगढ़ ।

किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल को पंजाब पुलिस में सोमवार को नजर बंद कर दिया। सोशल मीडिया पर जारी बयान के मुताबिक, किसान नेताओं ने पुलिस की बदसलूकी के विरोध में 6 मई को शंभू थाने का घेराव करने की घोषणा की थी।

डल्लेवाल ने कहा कि यह लोकतंत्र आधी रात का हमला है। उन्होंने कहा, आप सभी जानते हैं कि मैं मुश्किल से चल पाता हूं, फिर भी पुलिस ने मुझे मेरे घर तक सीमित कर दिया है।

हमने शंभू थाने के बाहर एक दिवसीय शांतिपूर्ण विरोध-प्रदर्शन की घोषणा की थी। लोगों को अब खड़े होकर बोलना चाहिए, अन्यथा वह हमारी सभी आवाजों को दबा देंगे।

यह भी पढ़ें – पाकिस्तानी साइबर अटैक्स ने इंडियन डिफेंस वेबसाइट्स को निशाना बनाया, एक्सपर्ट्स कर रहे हैं निगरानी

उनका आरोप है कि की शंभू और खनौरी में विरोध प्रदर्शन करने के अलावा, पुलिस ने किसानों का सामान भी चुरा लिया। इस पर अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गई है।

डल्लेवाल ने कहा कि धरने के दौरान लोगों और किसानों के साथ दुर्व्यवहार करने वाले एसएचओ के ख़िलाफ़ कार्यवाही की जानी चाहिए।

इसके विरोध में किसानों ने 6 में को थाने का घेराव करने का ऐलान किया था। उन्होंने कहा कि सरकार इतनी डरी हुई है कि लोगों को शांतिपूर्ण प्रदर्शन करने की अनुमति नहीं देती और उन्हें जेल में डाल देती हैं।

उन्होंने सवाल करते हुए कहा कि यह तानाशाही कब तक जारी रहेंगी। आम लोगों को इसके ख़िलाफ़ डटकर खड़ा होना होंगा। अन्यथा हमें भविष्य में कभी न्याय नहीं मिलेगा।

उन्होंने कहा, सरकार को फोन करके जानना चाहिए था कि हम क्यों प्रदर्शन कर रहे हैं। हमारी मांगे स्पष्ट है , लेकिन हमें धरना देने की अनुमति न देना कहां का न्याय है ?

हम चाहते हैं कि धरने के दौरान किसानों के साथ दुर्व्यवहार करने वाले अधिकारियों के ख़िलाफ़ कार्यवाही की जाएं और डीजीपी द्वारा किसानों को मुआवजा देने का वादा पूरा किया जाएं।

यह भी पढ़ें – भाई का फोन स्पीकर पर लगाने को कहने पर पति ने पत्नी की हत्या की, आरोपी गिरफ़्तार