दस हजार रुपए नहीं दिए तो हथौड़ा मारकर कर दी हत्या शव सेफ्टी टैंक में फेंका
साक्ष्य जुटाने के लिए फोरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया गया
मुकेश कुमार (क्राइम एडिटर इन चीफ) छतरपुर नई दिल्ली। दक्षिणी दिल्ली के छतरपुर इलाके में एक फार्म हाउस में 42 वर्षीय एक व्यक्ति की उसके सहकर्मी ने कतिथ तौर पर पीट-पीट कर हत्या कर दी। क्योंकि उसने उसे ₹10000/- उधार देने से इनकार कर दिया था। दिल्ली पुलिस ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि एक फार्म हाउस परिसर में स्थित पानी की टंकी में एक व्यक्ति बेहोश पड़ा है। पुलिस की एक टीम जब मौके पर पहुंची तो उन्होंने पाया कि व्यक्ति की मौत हो चुकी है।
यह भी पढ़ें :- दुष्कर्म पीड़िता की शिकायत दर्ज नहीं करने पर थानेदार लाइन हाजिर
उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है साक्ष्य जुटाने के लिए अपराध और फोरेंसिक टीमों को मौके पर बुलाया गया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी की पहचान चंद्र प्रकाश (47वर्ष) के रूप में हुई है। जो इस फार्म हाउस में ड्राइवर के रूप में काम करता था। उसे पश्चिम दिल्ली के पालम से गिरफ्तार किया गया है। उत्तर प्रदेश के मूल निवासी सीताराम नामक व्यक्ति की गुमशुदगी की रिपोर्ट 26 जुलाई को महरौली पुलिस स्टेशन में दर्ज की गई थी।
पुलिस उपायुक्त अंकित चौहान ने बताया कि सीताराम पिछले 10 वर्षों से छतरपुर स्थित एक निजी फार्म हाउस में घरेलू कामगार था और मालिक के शहर से बाहर होने के कारण वह फार्म हाउस में अकेला रह रहा था। जब घरेलू कर्मचारियों ने देख कि फार्म हाउस के मुख्य दरवाजे खुले हैं और सीताराम गायब है तो पुलिस को इसकी सूचना मिली, शिकायत मिलने पर महरौली पुलिस स्टेशन की एक टीम ने तलाशी अभियान जारी किया। डीसीपी ने बताया कि इस तलाशी के दौरान उनका शव फार्म हाउस के अंदर स्थित सेफ्टी टैंक में मिला।
अधिकारी ने कहा कि प्रारंभिक जांच के आधार पर रविवार को महरौली में भारतीय न्याय संहिता की धारा 103 (1) हत्या और 238 (ए) (साक्षी मिटाने) के तहत मामला दर्ज किया गया। जांच दल ने सीसीटीवी फुटेज मोबाइल डाटा रिकॉर्ड और अन्य कर्मचारियों के बयानों का विश्लेषण शुरू किया। इस दौरान यह पाया गया कि चंद्र प्रकाश जो पिछले 7 वर्षों से फार्म हाउस मालिक का ड्राइवर था इलाके से लापता था।
यह भी पढ़ें :- दुष्कर्म पीड़िता की शिकायत दर्ज नहीं करने पर थानेदार लाइन हाजिर
तकनीकी निगरानी और स्थानीय स्रोतों से मिली जानकारी का उपयोग करते हुए पुलिस ने चंद्र प्रकाश का पता दिल्ली के पालम में लगाया। जहां उसे गिरफ्तार कर लिया गया तथा अन्य कर्मचारियों ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।