डीसी पाकिस्तान से आई हैं या… कर्नाटक में भाजपा नेता ने की विवादित टिप्पणी, FIR दर्ज़
रवि कुमार के इस बयान के बाद कांग्रेस पार्टी हरकत में आ गई। कल मुर्गी निवासी दत्तात्रेय ने उनके ख़िलाफ़ शिकायत दर्ज़ कराई है। कांग्रेस नेताओं ने इस बयान की कड़ी निंदा की है।
डीसी पाकिस्तान से आई हैं या… कर्नाटक में बीजेपी नेता ने की विवादित टिप्पणी , FIR दर्ज़
- रिपोर्ट : मुकेश कुमार : क्राइम एडिटर इन चीफ : कलबुर्गी , कर्नाटक।
कर्नाटक में बीजेपी में एमएलसी एन रवि कुमार का एक विवादित बयान इन दिनों राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बना हुआ है।
रविकुमार ने कलबुर्गी की डिप्टी कमिश्नर फौजिया तरन्नुम पर निशाना साधते हुए उन्हें पाकिस्तानी बता दिया। जिसके बाद उनके ख़िलाफ़ एफ़आईआर दर्ज कराई गई है।
बीजेपी ने 24 मई को एक विरोध रैली का आयोजन किया था।
जहां रविकुमार ने अपने संबोधन में कहा, ” मुझे नहीं पता कि कलबुर्गी की डिप्टी कमिश्नर पाकिस्तान से आई है या यहां की आईएएस अधिकारी है।”
यह भी पढ़ें – एकीकृत पेंशन योजना को लेकर रेल कर्मचारियों की उलझन होंगी दूर, रेल मंत्रालय ने सभी जोन को दिए हैं यह निर्देश
उन्होंने आरोप लगाया कि जिला प्रशासन कांग्रेस के दबाव में काम कर रहा है और डीसी मैडम वही सुन रही है जो कांग्रेस कह रही हैं।
कांग्रेस ने किया विरोध , दर्ज़ कराई शिक़ायत
रविकुमार के इस बयान के बाद कांग्रेस पार्टी हरकत में आ गई। कलबुर्गी निवासी दत्तात्रेय ने उनके ख़िलाफ़ शिक़ायत दर्ज़ कराई है। कांग्रेस नेताओं ने इस बयान की कड़ी निंदा की हैं।
बीजेपी पर माहौल बिगड़ने की कोशिश करने का आरोप लगाया गया है।
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बेटे और मंत्री प्रियांक खड़गे ने भी रवि कुमार के बयान की निंदा करते हुए उनके मानसिकता पर सवाल उठाएं।
उन्होंने कहा कि भाजपा नेता इस तरह के भाषण पूरे देश में दे रहे हैं। एक सम्मानित अधिकारी पर इस तरह से हमला करना अस्वीकार्य हैं।
उन्होंने पूछा कि जो लोग अपने साथी नागरिकों के बारे में इस तरह बोलते हैं क्या हम उन्हें सच्चा भारतीय कह सकते हैं?
विरोध प्रदर्शन का कारण..
गौरतलब है कि बीजेपी का यह विरोध प्रदर्शन प्रियांक खड़गे को मंत्रीमंडल से हटाने को मांग को लेकर था। बीजेपी का आरोप है कि 21 मई को कांग्रेस कार्यकर्ताओं की चित्तपुर की एक गेस्ट हाउस की घेराबंदी की थी।
जहां कर्नाटक विधान परिषद में विपक्ष के नेता नारायणस्वामी ठहरे हुए थे।
यह भी पढ़ें – राजकीय आईटीआई बहराइच में 31 मई को आयोजित होगा अप्रेंटिशिप मेला