वरिष्ठ समाजसेवी दीपक सिंह ने दी स्वतंत्रता दिवस और जन्माष्टमी की शुभकामनाएँ

दीपक सिंह, वरिष्ठ समाजसेवी एवं भाजपा कार्यकर्ता, ने ग्राम नवादा सहित समस्त जनपदवासियों को दी शुभकामनाएँ

वरिष्ठ समाजसेवी एवं भाजपा कार्यकर्ता श्री दीपक सिंह ने ग्राम नवादा एवं जनपद बहराइच के समस्त नागरिकों को स्वतंत्रता दिवस 2025 और श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ दी हैं।

उन्होंने अपने संदेश में कहा कि स्वतंत्रता दिवस हमारे देशभक्तों और शहीदों के बलिदान का प्रतीक है। यह दिन हमें सदैव राष्ट्र की एकता, अखंडता और विकास के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देता है। साथ ही, श्रीकृष्ण जन्माष्टमी धर्म, नीति और सत्य के पालन का संदेश देती है।

श्री दीपक सिंह ने अपील की कि सभी नागरिक मिलकर समाज में प्रेम, भाईचारे और देशभक्ति की भावना को बढ़ाएँ और राष्ट्र निर्माण में अपनी सक्रिय भूमिका निभाएँ।

जय हिंद! वंदे मातरम्!