नगर पंचायत पयागपुर में अव्यवस्थाओं को लेकर पूर्व विधायक के नेतृत्व में प्रदर्शन, राज्यपाल को भेजा गया ज्ञापन… देखें Video

सपा कार्यकर्ताओं ने अधूरे विकास कार्य, गंदगी और नागरिक सुविधाओं के अभाव को लेकर जताया आक्रोश

  • नगर पंचायत पयागपुर में अव्यवस्थाओं को लेकर पूर्व विधायक के नेतृत्व में प्रदर्शन, राज्यपाल को भेजा गया ज्ञापन
  • सपा कार्यकर्ताओं ने अधूरे विकास कार्य, गंदगी और नागरिक सुविधाओं के अभाव को लेकर जताया आक्रोश

रिपोर्ट : अतुल त्रिपाठी : महेश अग्रवाल : बहराइच : पयागपुर। नगर पंचायत पयागपुर में लगातार बढ़ रही अव्यवस्थाओं, रुके हुए विकास कार्यों और साफ-सफाई के अभाव को लेकर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को जोरदार प्रदर्शन किया। यह प्रदर्शन सपा के वरिष्ठ नेता एवं विधानसभा 287 के पूर्व विधायक मुकेश श्रीवास्तव के नेतृत्व में किया गया।

यह भी पढ़ें : बहराइच में 52 आपदा पीड़ितों को ₹24.32 लाख की सहायता राशि मिली

 प्रशासन ने प्रदर्शनकारियों को जबरन रोका

Demonstration under the leadership of former MLA regarding chaos in Nagar Panchayat Payagpur, memorandum sent to the governor
फोटो : पयागपुर में नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौंपते सपा के पूर्व विधायक मुकेश श्रीवास्तव व उनके समर्थक

प्रदर्शनकारियों का काफिला तहसील पयागपुर मुख्यालय की ओर कूच कर रहा था, जहां वे नगर पंचायत से जुड़ी समस्याओं को लेकर राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन सौंपना चाहते थे। लेकिन प्रशासन पहले से ही सतर्क था और मुख्यालय से पहले ही भारी पुलिस बल की मौजूदगी में प्रदर्शनकारियों को रोक लिया गया।

मौके पर पहुंचे तहसीलदार विशाल अवस्थी ने ज्ञापन प्राप्त कर उसे राज्यपाल तक पहुंचाने का आश्वासन दिया।

नगर पंचायत क्षेत्र की प्रमुख समस्याएं

  • जगह-जगह फैली गंदगी और कूड़े के ढेर
  • विकास कार्यों की धीमी या रुकी हुई गति
  • राशन कार्ड, पारिवारिक रजिस्टर की नकल, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र जैसे जरूरी दस्तावेजों का समय पर न जारी होना

भाजपा विधायक सुभाष त्रिपाठी पर लगाया गंभीर आरोप… देखें Video 👇

पूर्व विधायक मुकेश श्रीवास्तव ने कहा कि “नगर पंचायत अध्यक्ष बालेंद्र श्रीवास्तव के पद पर आने के बाद भी क्षेत्र में कोई विशेष सुधार नहीं हुआ है। इसके पीछे सत्ता पक्ष के विधायक सुभाष त्रिपाठी द्वारा प्रशासन पर दबाव डालकर कार्यों को बाधित करने का आरोप भी लगाया।”

प्रदर्शन शांतिपूर्ण रहा और ज्ञापन सौंपने के बाद सभी सपा कार्यकर्ता अपने-अपने गंतव्यों की ओर लौट गए। लेकिन पूर्व विधायक ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो सपा कार्यकर्ता ज़िला स्तर पर बड़ा आंदोलन करेंगे।

यह भी पढ़ें : बहराइच में 52 आपदा पीड़ितों को ₹24.32 लाख की सहायता राशि मिली