पूर्व मंत्री अनुपमा जायसवाल के घर बहराइच पहुंचे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, पारिवारिक शोक पर जताई संवेदना
परिवार से मिलकर दुख साझा किया, पत्रकारों से बोले– कानून व्यवस्था में सख्ती, विकास की रफ्तार तेज, योजनाओं का लाभ सबको
- पूर्व मंत्री अनुपमा जायसवाल के घर पहुंचे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, पारिवारिक शोक पर जताई संवेदना
- परिवार से मिलकर दुख साझा किया, पत्रकारों से बोले– कानून व्यवस्था में सख्ती, विकास की रफ्तार तेज, योजनाओं का लाभ सबको
अतुल त्रिपाठी : बहराइच। उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य शनिवार को बहराइच दौरे पर रहे। उन्होंने पूर्व मंत्री और सदर विधायक अनुपमा जायसवाल के आवास पहुंचकर पारिवारिक शोक पर गहरा दुख जताया। डिप्टी सीएम ने परिजनों से मुलाकात की और कहा कि दुख की इस घड़ी में पूरा संगठन साथ खड़ा है।
उप मुख्यमंत्री ने उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था पर कहा कि माफिया, अपराधी और अराजक तत्व अब जेल की सलाखों के पीछे हैं। उन्होंने कहा कि “प्रदेश में बेहतर कानून व्यवस्था के चलते निवेश बढ़ा है, रोजगार के अवसर बढ़े हैं और हर क्षेत्र में विकास को रफ्तार मिली है।”
श्रावण मास में जारी कांवड़ यात्रा को लेकर भी उन्होंने बयान दिया। डिप्टी सीएम ने कहा कि “कांवड़ यात्रियों के लिए शासन की ओर से पूरी व्यवस्था कराई गई है। जगह-जगह पुष्पवर्षा हो रही है और कांवड़ियों को हरसंभव सुविधा दी जा रही है, ताकि वे श्रद्धा से अपनी यात्रा पूरी कर सकें।”
डिप्टी सीएम ने कहा कि “हमारी सरकार बिना भेदभाव के ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास’ के नारे पर काम कर रही है। हर पात्र को योजनाओं का लाभ देने के लिए हम प्रतिबद्ध हैं।”
इस अवसर पर सांसद आनंद कुमार गोंड, एमएलसी डॉ. प्रज्ञा त्रिपाठी, पयागपुर विधायक सुभाष त्रिपाठी, नानपारा विधायक रामनिवास वर्मा, श्रावस्ती विधायक रामफेरन पांडेय, पूर्व मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष बृजेश पांडेय और अवध क्षेत्र संगठन मंत्री कमलेश मिश्रा शामिल रहे।
प्रशासन की ओर से जिलाधिकारी मोनिका रानी, पुलिस अधीक्षक रामनयन सिंह, मुख्य विकास अधिकारी मुकेश चंद्र, एडीएम गौरव रंजन श्रीवास्तव, एएसपी नगर रामानंद कुशवाहा, ग्रामीण एएसपी दुर्गा प्रसाद, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. संजय कुमार, जिला विकास अधिकारी राजकुमार समेत कई अधिकारी मौजूद थे।