डीजी जेल पीवी रामा शास्त्री के निर्देश पर जेल अधीक्षक अभिषेक चौधरी का भ्रष्टाचार पर जबरदस्त प्रहार

निरीक्षण के समय एक महिला मुलाकाती अनीशा द्वारा रुपए लेने की बात कही गई थी। अधोहस्ताक्षरी द्वारा उच्च प्रकरण में जांच की गई। जांच में यह बात प्रकाश में आई है कि कारागार बाजार से बाहर कुछ व्यक्ति द्वारा फोटो स्टेट, फलों और सब्जियों आदि का ठेला लगाते हैं।

डीजी जेल पीवी रामा शास्त्री के निर्देश पर जेल अधीक्षक अभिषेक चौधरी का भ्रष्टाचार पर जबरदस्त प्रहार 

  • रिपोर्ट : मुकेश कुमार : क्राइम एडिटर इन चीफ : मुज़फ्फरनगर , उत्तर प्रदेश ।

पी.वी. रामा शास्त्री, आईपीएस पुलिस महानिदेशक कारागार प्रशासन एवं सुधार सेवा उत्तर प्रदेश लखनऊ के द्वारा जिला कारागार, मुज़फ्फरनगर का निरीक्षण किया गया था।

निरीक्षण के दौरान, मुलाकात पर्ची स्थल, व विजिटर शेड का विधिवत निरीक्षण करते हुए कारागार में निरूद्ध बंदियों से मिलने बाहर से आए।

उनके परिजनों से मुलाक़ात संबंधित कोई भी परेशानी के संबंध में पूछताछ की गई थी। निरीक्षण के समय एक महिला मुलाकाती अनीशा द्वारा रुपए लेने की बात कही गई थी।

यह भी पढ़ें –सहारनपुर की सड़कों पर सिस्टम का ऑपरेशन फेल! सरकारी अस्पताल से देहरादून चौक तक आम जनता बेहाल, वीआईपी के लिए खुलती है सड़के 

अधोहस्ताक्षरी द्वारा उक्त प्रकरण में जांच की गई। जांच में यह बात प्रकाश में आई है कि कारागार बैरियर से बाहर कुछ व्यक्तियों द्वारा फोटो स्टेट, फलों और सब्जियों आदि का ठेला लगाते हैं।

यदि व्यक्ति कारागार में निरूद्ध बंदियों से मुलाकात करने आए मुलाकातियों से संपर्क करते रहते हैं। उनके द्वारा मुलाकातियों बातचीत कर उनको प्रलोभन तथा कारागार में पिटवाने का भय दिखाकर कारागार में सुख-सुविधा दिलवाने, आदि की दलाली कर अवैध धन की उगाई का कार्य करते रहते हैं।

उक्त व्यक्तियों में फबी नाम का एक व्यक्ति एवं अन्य एक अज्ञात व्यक्ति को अधितर देखा गया है।

उक्त प्रकरण के संबंध में कारापाल जिला कारागार, मुज़फ्फरनगर को उक्त प्रकरण की जांच सौंपी गई। जांच में यह बात प्रकाश में आई है कि मुलाकात शेड के आस-पास बाहर व्यक्तियों द्वारा मुलाकातियों से दलाली कर धन उगाही  का कार्य किया जा रहा है‌।

उक्त व्यक्तियों के विरुद्ध विधिक कार्यवाही कराएं जाने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, मुज़फ्फरनगर से अनुरोध करके प्राथमिकी की रिपोर्ट दर्ज़ कराई गई है।

वहीं जेल अधीक्षक अभिषेक चौधरी का कहना है कि मुलाकातियों की बेहतर सुविधा हेतु हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।

10 साल से मुलाकात करने वाले सभी लोगों को हटाया जा रहा हैं। नए लोगों को लिया जा रहा है।

डीजी जेल पीवी रामा शास्त्री के निर्देश पर जेल प्रशासन द्वारा की गई कार्यवाही से हड़कंप मचा हुआ हैं।

यह भी पढ़ें – महिला महाविद्यालय बहराइच में डीएम मोनिका रानी की अध्यक्षता में सामान्य सभा की बैठक में चुने गए नये प्रबंध समिति सदस्य