दिनदहाड़े गोली मारकर की मेडिकल स्टोर संचालक की हत्या

घर के पास गन्ने के खेत में फेंकी लाश, सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस

मुकेश कुमार  (क्राइम एडिटर इन चीफ)  मेरठ (उत्तर प्रदेश)।  बदमाशों ने दिनदहाड़े गोली मारकर मेडिकल स्टोर संचालक की हत्या कर दी इसके बाद शव को घर के पास गन्ने के खेत में फेंक दिया। पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की। वारदात हस्तिनापुर इलाके की है। हत्या के पीछे की वजह रंजिश बताई जा रही है। घटना के पर्दाफाश के लिए तीन टीमें गठित की गई है।

यह भी पढ़े :- भारत की नागरिकता लेने से पहले ही सोनिया गांधी का नाम मतदाता सूची में जुड़ा था, भाजपा का आरोप

प्राप्त जानकारी के अनुसार हस्तिनापुर थाना क्षेत्र के सैदपुर गांव निवासी सुभाष के बेटे उज्ज्वल (20वर्ष) का गांव से करीब 500 मीटर दूर मेडिकल स्टोर है। मेडिकल स्टोर पर उसके पिता भी बैठते हैं। बुधवार की सुबह सुभाष मेडिकल स्टोर पर पहुंच गया था। दोपहर में उज्जवल भी पैदल ही मेडिकल स्टोर के लिए निकला था। इस बीच बदमाशों ने घर से थोड़ी दूरी पर उसे गोली मार दी। इसके बाद उसे गाने के खेत में फेंक दिया। इसके बाद बदमाश फरार  हो गए। 

 स्थानीय लोगों ने उज्जवल को पहचाना, उसके पेट पर एक कारतूस भी पड़ा था। इसके बाद मौके पर भीढ़ जुट गई। लोगों ने पुलिस को जानकारी देने के साथ ही युवक के पिता को भी घटना के बारे में बताया। वह मेडिकल स्टोर पर बेटे का इंतजार कर रहे थे। तत्काल ही वह मौके पर पहुंच गए। पुलिस अधिकारी भी पहुंच गए। उज्जवल के जिंदा होने की आशंका में आनन-फानन में उज्जवल को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका। पुलिस अधिकारियों ने भी मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल

की ।

यह भी पढ़ें :- भारत की नागरिकता लेने से पहले ही सोनिया गांधी का नाम मतदाता सूची में जुड़ा था, भाजपा का आरोप

एसपी देहात और राकेश मिश्रा ने बताया कि आसपास के क्षेत्र में जहां भी सीसीटीवी फुट कैमरे लगे हुए हैं उनको चेक कराया जा रहा है। फोरेंसिक टीम ने भी मौके से साक्ष्य जुटाये हैं। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। पिता सुभाष ने बताया कि वह जम्मूदीप का प्रबंधन देखते हैं। उनके बेटे उज्ज्वल ने ही डी फार्मा किया था। वह मेडिकल स्टोर चलता था। उसका किसी से कोई भी विवाद नहीं था। उन्होंने अपने एक पड़ोसी युवक की शादी शामली में कराई थी। कुछ समय बाद पति-पत्नी में विवाद हो गया, इसके बाद दोनों का रिश्ता भी खत्म हो गया था। तब से दोनों परिवार उससे रंजीश रखते थे। ऐसे में उन्हें अंदेशा है, कि इसी दुश्मनी में उन्होंने ही बेटे उज्ज्वल का कत्ल किया है।