डीएम ने सुहेलदेव स्मारक सहित तहसील और ब्लॉक कार्यालयों का किया निरीक्षण

हरिशंकरी वृक्ष लगाकर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश, योजनाओं के गुणवत्तापूर्ण क्रियान्वयन व फरियादियों की समस्याओं के समयबद्ध निस्तारण के निर्देश

  • डीएम ने सुहेलदेव स्मारक सहित तहसील और ब्लॉक कार्यालयों का किया निरीक्षण
  • हरिशंकरी वृक्ष लगाकर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश, योजनाओं के गुणवत्तापूर्ण क्रियान्वयन व फरियादियों की समस्याओं के समयबद्ध निस्तारण के निर्देश

अतुल त्रिपाठी : बहराइच। नवागत जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी ने अपने कार्यभार ग्रहण के बाद बुधवार को बहराइच जनपद के कई प्रमुख स्थानों का निरीक्षण किया। डीएम ने मुख्य विकास अधिकारी श्री मुकेश चंद्र के साथ ऐतिहासिक महाराजा सुहेलदेव स्मारक स्थल का भ्रमण कर वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए हरिशंकरी पौधे का रोपण किया।

यह भी पढ़ें : बैनामा रजिस्ट्री में बदलाव का विरोध करते हुए अधिवक्ताओं ने सौंपा ज्ञापन, तीन दिन रजिस्ट्री बंद

इसके बाद डीएम ने विकास खंड चित्तौरा, पयागपुर, विशेश्वरगंज और तहसील पयागपुर का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने कार्यालय परिसरों की साफ-सफाई, अभिलेखों के रख-रखाव, अधिकारी-कर्मचारियों की उपस्थिति तथा शासकीय सेवाओं की उपलब्धता की जांच की।

राजस्व वसूली और भूमि अभिलेखों की स्थिति पर विशेष जोर

DM inspected Tehsil and Block offices including Suheldev memorial

तहसील पयागपुर में निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने ग्रामवार गाटा विवरण, असंक्रमणीय भूमि, आसामी विवरण, तथा अनुसूचित जाति/जनजाति की भूमि पर अवैध कब्जों के चिन्हीकरण की दिशा में ठोस कार्यवाही के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने ऑनलाइन-ऑफलाइन आरसी का मिलान कर राजस्व वसूली बढ़ाने, स्वामित्व योजना, चकबंदी प्रक्रिया और भूमि कंप्यूटरीकरण की स्थिति की भी समीक्षा की।

निरीक्षण के दौरान तहसील के अधिवक्ताओं ने जिलाधिकारी से शिष्टाचार भेंट की। डीएम ने तहसील परिसर में भी वृक्षारोपण कर पर्यावरणीय जागरूकता का संदेश दिया।

ब्लॉक स्तर पर भी योजनाओं की समीक्षा

ब्लॉक स्तर पर डीएम ने प्रधानमंत्री/मुख्यमंत्री आवास, मनरेगा, राष्ट्रीय आजीविका मिशन, वृक्षारोपण, जीरो पावर्टी जैसे महत्वपूर्ण कार्यक्रमों की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि ग्राम पंचायतों में भ्रमणशील रहकर योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों तक पहुंचाना सुनिश्चित करें।

DM inspected Tehsil and Block offices including Suheldev memorialउन्होंने स्पष्ट कहा कि फरियादियों की समस्याओं का गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध निस्तारण किया जाए ताकि शासन की मंशा के अनुरूप योजनाओं का असर जमीनी स्तर पर दिखे।

निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी पयागपुर अश्वनी पांडेय, उपायुक्त मनरेगा रविशंकर पांडेय, संबंधित खंड विकास अधिकारी और अन्य विभागीय अधिकारी भी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें : बैनामा रजिस्ट्री में बदलाव का विरोध करते हुए अधिवक्ताओं ने सौंपा ज्ञापन, तीन दिन रजिस्ट्री बंद