डॉ. अब्दुल वाजूद खान ने स्वतंत्रता दिवस एवं श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर प्रदेशवासियों को दी शुभकामनाएँ

बहराइच। नूर हॉस्पिटल बहराइच के चिकित्सक डॉ. अब्दुल वाजूद खान (मो. 9415192424) ने स्वतंत्रता दिवस 2025 एवं श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर प्रदेशवासियों एवं देशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ प्रेषित कीं।

उन्होंने अपने संदेश में कहा कि “स्वतंत्रता दिवस हमारे महान स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान, साहस और संघर्ष का प्रतीक है। यह दिन हमें राष्ट्र की एकता, अखंडता और विकास के लिए कार्य करने की प्रेरणा देता है। हम सबको मिलकर अपने देश की स्वतंत्रता और सम्मान की रक्षा करनी चाहिए।”

साथ ही जन्माष्टमी की शुभकामनाएँ देते हुए उन्होंने कहा कि “भगवान श्रीकृष्ण का जीवन सत्य, धर्म और न्याय के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देता है। यह पर्व समाज में प्रेम, सद्भाव और सहयोग की भावना को सशक्त करता है। हमें श्रीकृष्ण की शिक्षाओं को जीवन में अपनाकर समाज और देश की सेवा करनी चाहिए।”

अंत में उन्होंने प्रदेशवासियों से अपील की कि वे मिलजुलकर इन पर्वों को मनाएँ और आपसी भाईचारे की भावना को और मजबूत बनाएँ।