ई- केवाईसी कराने पर ही मिलेगा जून माह से खाद्यान्न
कलेक्टर ने एसडीएम जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों, जिला आपूर्ति अधिकारी तथा मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को ईकेवाईसी करने के लिए सिविल लगाने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने कहा कि जो व्यक्ति उचित मूल्य दुकान में आकर पूरी जानकारी प्रस्तुत कर दें, उसका ई-केवाईसी तत्काल कर दें।
ई – केवाईसी कराने पर ही मिलेगा जून माह से खाद्यान्न
- रिपोर्ट : मुकेश कुमार : क्राइम एडिटर इन चीफ : मध्य प्रदेश।
श्रीमति प्रतिभा पाल की अपील – सभी राशन कार्डधारी 10 मई से पहले करा लें ई-केवाईसी
सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत संचालित उचित मूल्य दुकानों से खाद्यान्न सुरक्षा योजना के हितग्राहियों को हर महीने निर्धारित मात्रा में खाद्यान्न दिया जा रहा हैं।
शासन द्वारा 15 मई से स्मार्ट खाद्यान्न वितरण व्यवस्था लागू की जा रही है। इस व्यवस्था का लाभ लेने के लिए प्रत्येक राशनकार्ड में दर्ज़ हितग्राही का ई-केवाईसी होना अनिवार्य है।
कलेक्टर श्रीमति प्रतिभा पाल ने सभी राशन कार्डधारियों से अपील करते हुए कहा है कि इस महीने का खाद्यान्न लेने के लिए सभी सदस्यों का ई-केवाईसी करा लें।
यह भी पढ़ें – गोलियों की तड़तड़ाहट से दहल उठा पटना, मोकामा में STF और अपराधियों में एनकाउंटर
ई- केवाईसी न कराने पर यह माना जाएंगा कि राशनकार्ड में दर्ज़ वर्तमान सदस्य दर्ज पते पर नहीं रह रहा है।
इसे स्थाई पलायन मानते हुए उसका नाम राशन कार्ड से पृथक किया जाएंगा।
ई-केवाईसी न करने पर मई महीने के बाद खाद्यान्न सुरक्षा योजना का लाभ नहीं मिलेगा, उचित मूल्य दुकान से खाद्यान्न प्राप्त करने के लिए ई-केवाईसी तत्काल करा लें।
इसके लिए उचित मूल्य दुकान के सेल्समेन से संपर्क करके पीओएस मशीन के माध्यम से पूरी जानकारी एम राशन मित्र पोर्टल पर दर्ज़ करें।
कलेक्टर ने एसडीएम जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों, जिला आपूर्ति अधिकारी तथा मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को ई-केवाईसी कराने के लिए शिविर लगाने के निर्देश दिए हैं।
कलेक्टर ने कहा है कि जो व्यक्ति उचित मूल्य दुकान में आकर पूरी जानकारी प्रस्तुत कर दें, उसका ई-केवाईसी तत्काल करें।
खाद्यान्न वितरण के बाद उचित मूल्य दुकान के सेल्समैन अन्य कर्मचारियों के साथ शिविर लगाकर शेष बचे हितग्राहियों की ई-केवाईसी कराएं।
उचित मूल्य दुकान बार सूची उपलब्ध करा दी गई है। सभी कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी शिविरों में शामिल होकर 10 मई से पहले शत-प्रतिशत ई-केवाईसी कराना सुनिश्चित करें।
एसडीएम ई-केवाईसी की प्रगति की प्रतिदिन जानकारी उपलब्ध कराएं।
यह भी पढ़ें – मजदूर दिवस पर भाई बना जल्लाद: पैसों के विवाद में सगे छोटे भाई को मारी गोली, हालत नाजुक