पुलिस स्मृति दिवस पर शहीद जवानों को भावभीनी श्रद्धांजलि
पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर आज पुलिस लाइन देवरिया में शहीद स्मारक पर आयोजित श्रद्धांजलि समारोह में कर्तव्य पथ पर अपने प्राणों की आहुति देने वाले अमर शहीद पुलिस जवानों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

- पुलिस स्मृति दिवस पर शहीद जवानों को भावभीनी श्रद्धांजलि
- देवरिया पुलिस लाइन में शहीद स्मारक पर अधिकारियों व कर्मियों ने अर्पित किए पुष्पचक्र
रिपोर्ट : घनश्याम मणि त्रिपाठी : देवरिया : यूपी : पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर आज पुलिस लाइन देवरिया में शहीद स्मारक पर आयोजित श्रद्धांजलि समारोह में कर्तव्य पथ पर अपने प्राणों की आहुति देने वाले अमर शहीद पुलिस जवानों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की गई। पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने Meanwhile अर्पित कर शहीदों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की।
शहादत की गौरवगाथा का स्मरण
पुलिस स्मृति दिवस का इतिहास बताते हुए बताया गया कि 21 अक्टूबर 1959 को लद्दाख के हॉट-स्प्रिंग क्षेत्र में चीनी सैनिकों द्वारा घात लगाकर किए गए हमले में केंद्रीय रिज़र्व पुलिस बल (CRPF) के 10 जवान वीरगति को प्राप्त हुए थे। उनकी स्मृति में प्रत्येक वर्ष 21 अक्टूबर को पूरे देश में पुलिस स्मृति दिवस मनाया जाता है।

पुलिस अधीक्षक सहित वरिष्ठ अधिकारियों ने दी श्रद्धांजलि
शहीद स्मारक पर पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि देने वालों में पुलिस अधीक्षक देवरिया संजीव सुमन, अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी आनंद कुमार पांडेय, क्षेत्राधिकारी नगर संजय कुमार रेड्डी, क्षेत्राधिकारी सलेमपुर मनोज कुमार, क्षेत्राधिकारी भाटपाररानी अंशुमान श्रीवास्तव, क्षेत्राधिकारी बरहज राजेश चतुर्वेदी, क्षेत्राधिकारी विनी सिंह, प्रतिसार निरीक्षक विजय राज सिंह सहित समस्त थाना प्रभारी, उपनिरीक्षक तथा बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी उपस्थित रहे।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक देवरिया ने उत्तर प्रदेश पुलिस महानिदेशक लखनऊ द्वारा भेजे गए संदेश को पुलिस बल के समक्ष पढ़कर सुनाया। उन्होंने विगत एक वर्ष में कर्तव्य पालन के दौरान शहीद हुए पुलिस कर्मियों की याद में उनके पराक्रम और त्याग का उल्लेख किया तथा उपस्थित जनों से उनके आदर्शों का अनुसरण करने का आह्वान किया।
- शहीदों की स्मृति में आयोजित यह कार्यक्रम पूर्ण गरिमा और श्रद्धा के साथ संपन्न हुआ।