पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर कर्मचारियों का कलेक्ट्रेट तक मार्च

श्रावस्ती में अटेवा-NMOPS के बैनर तले हुआ धरना-प्रदर्शन, सौंपा गया ज्ञापन

  • पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर कर्मचारियों का कलेक्ट्रेट तक मार्च
  • श्रावस्ती में अटेवा-NMOPS के बैनर तले हुआ धरना-प्रदर्शन, सौंपा गया ज्ञापन

अमर सिंह बिसेन : भिनगा : श्रावस्ती। श्रावस्ती जनपद में पुरानी पेंशन व्यवस्था की बहाली और सरकारी विभागों के निजीकरण पर रोक लगाने की मांग को लेकर अटेवा NMOPS (नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम) के बैनर तले शिक्षकों और कर्मचारियों ने कलेक्ट्रेट पर जोरदार प्रदर्शन किया।

यह भी पढ़ें : डीएम ने सुहेलदेव स्मारक सहित तहसील और ब्लॉक कार्यालयों का किया निरीक्षण

Employees march to collectorate demanding old pension restoration

धरना स्थल पर सभा के बाद सभी कर्मचारी जुलूस की शक्ल में नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट मुख्य द्वार पहुंचे और प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश को संबोधित ज्ञापन अतिरिक्त मजिस्ट्रेट संजय राय को सौंपा।

धरना स्थल पर जुटे कई संगठन, एक स्वर में उठाई पुरानी पेंशन की मांग

धरना प्रदर्शन में अटेवा जिलाध्यक्ष स्वप्निल पाण्डेय, संगठन मंत्री डॉ. ज्ञान प्रकाश रॉय, मीडिया प्रभारी पुण्डरीक पाण्डेय, महामंत्री, डॉ. रविशंकर सिंह, माध्यमिक शिक्षक संघ एकजुट जिलाध्यक्ष संदीप वर्मा, कोषाध्यक्ष सुनील कुमार यादव, IT सेल प्रभारी राजकुमार उपाध्याय, जमुनहा ब्लॉक अध्यक्ष प्रदीप मिश्र, आय-व्यय निरीक्षक राजेश वर्मा, अमित, हाकिम, कृष्ण कुमार, देवप्रकाश, राकेश गौतम (अध्यक्ष सिरसिया), अक्षय त्यागी, बिपिन सहित दर्जनों शिक्षकों, पंचायती राज विभाग, स्वास्थ्य कर्मियों, राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद एवं डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन के पदाधिकारियों की मौजूदगी रही।

निजीकरण पर रोक और पेंशन बहाली की पुरज़ोर मांग

सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि पुरानी पेंशन सभी सरकारी कर्मियों का हक है। सरकार को इसे तत्काल बहाल करना चाहिए। इसके साथ ही सरकारी विभागों के तेजी से हो रहे निजीकरण पर भी रोक लगाई जानी चाहिए ताकि कर्मचारियों की नौकरी और भविष्य सुरक्षित रह सके।

अटेवा जिलाध्यक्ष स्वप्निल पाण्डेय ने कहा कि जब तक सरकार पुरानी पेंशन बहाल नहीं करती, तब तक यह आंदोलन चरणबद्ध रूप से चलता रहेगा।

ज्ञापन के माध्यम से PM और CM से की अपील

सभी प्रदर्शनकारियों ने एक स्वर में पुरानी पेंशन की बहाली और निजीकरण को बंद करने की मांग की। प्रदर्शन के बाद प्रतिनिधिमंडल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को संबोधित ज्ञापन ADM संजय राय को सौंपा।

यह भी पढ़ें : डीएम ने सुहेलदेव स्मारक सहित तहसील और ब्लॉक कार्यालयों का किया निरीक्षण