एक्सपर्ट बोले – नए वेरिएंट पर मौजूद वैक्सीन बेअसर, कॉविड-19 की चौथी लहर आई तो 28 दिन रहेंगी
आज एक्टिव केसों की संख्या 1348 पहुंच गई हैं। मौतों की संख्या 15 हो गई है। इनमें सबसे ज्यादा 06 मौतें महाराष्ट्र में है।
एक्सपर्ट बोले – नए वेरिएंट पर मौजूदा वैक्सीन बेअसर , कॉविड-19 की चौथी लहर आई तो 28 दिन रहेंगी
- रिपोर्ट : मुकेश कुमार : क्राइम एडिटर इन चीफ : नई दिल्ली।
नई दिल्ली देश में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। आज एक्टिव केसों की संख्या 1348 पहुंच गई है।
वहीं मौतों की संख्या 15 हो गई है।
इनमें सबसे ज्यादा 06 मौतें महाराष्ट्र में है। उधर, इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टैक्नोलॉजी (IIT) कानपुर के डायरेक्टर प्रोफेसर मणीन्द्र अग्रवाल ने बताया कि 2022 के बाद नए वेरिएंट की वज़ह से कॉविड-19 पेशेंट कई बार बढ़े हैं।
लेकिन कोई गंभीर स्थिति नहीं देखी गईं हैं।
यह भी पढ़ें – 4 साल से फरार 50,000 का इनामी बदमाश गिरफ़्तार, 12 करोड़ के गबन का आरोप
मेरा अंदाजा है कि इस बार भी बहुत परेशान होने की जरूरत नहीं है।
बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर ज्ञानेश्वर चौबे के मुताबिक, कॉविड-19 की चौथी लहर आती है तो उसका असर 21 से 28 दिन तक रहेगा।
यह दूसरी लहर की तरह जानलेवा नहीं होंगी।
एक्सपर्ट बोले – नए वेरिएंट पर वैक्सीन का असर नहीं होंगा।
प्रोफेसर ज्ञानेश्वर चौबे का कहना है कि जिन लोगों ने वैक्सीन करवाया था उन्हें भी सावधानी बरतने की जरूरत है।
इसकी वज़ह यह है कि वैक्सीनेशन नए वेरिएंट का असर होने से पहले नहीं रोक सकता।
हालांकि वैक्सीनेशन की इम्युनिटी अभी भी पूरी तरह से कमजोर नहीं हुई है।
यह आपके शरीर को नए वेरिएंट से लड़ने में मदद जरूर कर सकती है।
यह भी पढ़ें – बिहार में JDU नेता के घर हथियारों का जखीरा, ताइवान इंग्लैंड निर्मित रिवाल्वर, आठ प्रकार की बंदूके, सैकड़ों जिंदा कारतूस मिलें