- तातारपुर में पारिवारिक विवाद ने लिया हिंसक रूप, दुकान पर पहुंचे चाचा ने की चाय विक्रेता और उसकी मां की पिटाई
- घायल मां-बेटे का मायागंज अस्पताल में चल रहा इलाज
रिपोर्ट: अमित कुमार : भागलपुर : बिहार। भागलपुर के तातारपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत रामसर चौक पर मंगलवार को एक पारिवारिक विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। चाय बेचने वाले युवक सागर कुमार यादव और उनकी मां बिंदु देवी पर उनके ही चाचा शशि यादव ने अचानक हमला बोल दिया।
यह भी पढ़ें : भागलपुर रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ पोस्ट में भीषण आग, लाखों की संपत्ति राख
इस हमले में दोनों घायल हो गए जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से मायागंज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों के अनुसार फिलहाल दोनों की हालत स्थिर है।
पीड़ित परिवार ने तातारपुर थाने में इस घटना की लिखित शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और जल्द कार्रवाई की बात कही जा रही है।
यह भी पढ़ें : भागलपुर रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ पोस्ट में भीषण आग, लाखों की संपत्ति राख