फर्जी जाति प्रमाण पत्र मामले में फंसे सलोन नगर पंचायत अध्यक्ष, पावर सीज, 15 दिन में देना होंगा जवाब

शासन में कार्यवाही करते हुए जिला प्रशासन को नगर पंचायत अध्यक्ष के वित्तीय एवं प्रशासनिक अधिकारों को सीज करते हुए 15 दिन में उनसे जवाब तलब किया है।

फर्जी जाति प्रमाण पत्र मामले में फंसे सलोन नगर पंचायत अध्यक्ष , पावर सीज , 15 दिन में देना होंगा जवाब 

  • रिपोर्ट : मुकेश कुमार : क्राइम एडिटर इन चीफ : रायबरेली , उत्तर प्रदेश। 

सलोन नगर पंचायत अध्यक्ष चंद्रशेखर रस्तोगी के वित्तीय एवं प्रशासनिक अधिकार सीज कर दिए गए हैं।

शासन के निर्देश पर जिला प्रशासन ने यह कार्यवाही की है। फिलहाल नगर पंचायत के वित्तीय एवं प्रशासनिक अधिकार एडीएम प्रशासन के पास रहेंगे।

मामला कथित रूप से फर्जी जाति प्रमाण पत्र से जुड़ा है। नगर पंचायत अध्यक्ष पद पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित था।

इस सीट पर चंद्रशेखर रस्तोगी ने भी नामांकन किया था। इस दौरान अध्यक्ष पद के प्रत्याशी रहे तनवीर अहमद में जाति पर आपत्ति जताई थी।

यह भी पढ़ें – गाज़ियाबाद में हिंदू युवती को ले गया मुस्लिम युवक, आरोपी ने खुद को हिंदू बताकर दोस्ती की

15 दिन में मांगा जवाब 

शासन ने कार्यवाही करते हुए जिला प्रशासन को नगर पंचायत अध्यक्ष के वित्तीय एवं प्रशासनिक अधिकारों को सीज करते हुए 15 दिन में उनसे जवाब तलब किया है।

पूर्व प्रत्याशी रहें तनवीर अहमद का कहना है कि लड़ाई अभी समाप्त नहीं हुई है। जब तक यह सीट रिक्त नहीं होंगी वह चुप नहीं बैठेंगे।

एडीएम प्रशासन सिद्धार्थ कुमार ने बताया कि शासन के निर्देश पर सलोन नगर पंचायत अध्यक्ष के ख़िलाफ़ कोर्ट का नोटिस जारी हुआ है।

उन्हें जवाब देने के लिए 15 दिन का समय दिया गया है। वह जब तक नोटिस का जवाब नहीं देंगे , तब तक उनके प्रशासनिक अधिकारों एवं शक्तियों को रोका गया है। अभी जिले स्तर पर वह शक्तियां जिलाधिकारी की तरफ से मुझे सौंप दी गई है।

यह भी पढ़ें – पटियाला कोर्ट से बरी होने के बाद अयोध्या पहुंचे बृजभूषण शरण सिंह, बोले- “जो खोया उसका ग़म नहीं, पर जो पाया वह कम नहीं”