भागलपुर रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ पोस्ट में भीषण आग, लाखों की संपत्ति राख

शॉर्ट सर्किट से लगी आग में दस्तावेज़ और फ्रिज जलकर खाक, दमकल ने पाया काबू

  • भागलपुर रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ पोस्ट में भीषण आग, लाखों की संपत्ति राख
  • शॉर्ट सर्किट से लगी आग में दस्तावेज़ और फ्रिज जलकर खाक, दमकल ने पाया काबू

रिपोर्ट : अमित कुमार : भागलपुर : बिहार। भागलपुर रेलवे स्टेशन पर सोमवार को आरपीएफ पोस्ट में अचानक भीषण आग लग गई। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी। कुछ ही पलों में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और पोस्ट में रखे कई महत्वपूर्ण दस्तावेज़, एक फ्रिज समेत अन्य सामान जलकर राख हो गए।

यह भी पढ़ें : जिला पंचायत सदस्यों को मंत्री ओमप्रकाश राजभर का आश्वासन – “मुख्यमंत्री से मिलकर कराएंगे समाधान”… देखें Video

Fierce fire in RPF post at Bhagalpur railway station, property worth lakhs ashes

रेलवे स्टेशन परिसर में फैली आग की खबर मिलते ही अफरा-तफरी मच गई। रेलवे कर्मचारियों और स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पाने की कोशिश की। साथ ही अग्निशमन विभाग को तत्काल सूचना दी गई, जिसके बाद फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।

इस घटना में लाखों रुपये की संपत्ति के नुकसान की आशंका जताई जा रही है। आरपीएफ पोस्ट में जो जरूरी दस्तावेज़ रखे थे, वे भी आग की चपेट में आ गए, जिससे रेलवे सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर प्रश्नचिन्ह खड़े हो गए हैं।

Fierce fire in RPF post at Bhagalpur railway station, property worth lakhs ashesरेलवे स्टेशन डायरेक्टर पुनपुन शर्मा ने कहा कि आग के कारणों की जांच की जा रही है और नुकसान का आकलन किया जा रहा है। प्रथम दृष्टया शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगने का पता चल रहा है। दस्तावेज़ और अन्य सामान जलकर नष्ट हो गए हैं। जाँच जारी है। वहीं अग्निशमनकर्मी मुकेश कुमार ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है और किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है।

रेलवे विभाग ने आरपीएफ पोस्ट को जल्द फिर से स्थापित करने की बात कही है।

यह भी पढ़ें : जिला पंचायत सदस्यों को मंत्री ओमप्रकाश राजभर का आश्वासन – “मुख्यमंत्री से मिलकर कराएंगे समाधान”… देखें Video