- भागलपुर में रंगदारी न देने पर ताबड़तोड़ फायरिंग, पिता-पुत्री घायल, एक आरोपी पकड़ा गया
- नाथनगर थाना क्षेत्र के पुरानीसराय गांव में पुरानी रंजिश और रंगदारी को लेकर आधा दर्जन से ज्यादा अपराधियों ने किया हमला, ग्रामीणों की बहादुरी से एक आरोपी गिरफ्त मे
रिपोर्ट : अमित कुमार : भागलपुर : बिहार। भागलपुर जिले के नाथनगर थाना क्षेत्र का पुरानीसराय गांव गोलियों की तड़तड़ाहट से दहल उठा। पुरानी दुश्मनी और रंगदारी नहीं मिलने पर कुछ बदमाशों ने दिनदहाड़े हमला कर दिया, जिसमें एक पिता और उसकी बेटी गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद पूरे गांव में अफरा-तफरी मच गई। हालांकि ग्रामीणों की सूझबूझ और बहादुरी से एक हमलावर को मौके पर ही धर-दबोचा गया।
यह भी पढ़ें : भागलपुर के रंगरा में पुलिस-अपराधी मुठभेड़, ₹25 हजार के इनामी बदमाश की गोली लगने से मौत
गोलियों की आवाज सुनते ही आसपास के लोग मौके पर दौड़े और एक हमलावर को पकड़ लिया। ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए पुलिस को सूचना दी। नाथनगर थाना प्रभारी राजीव रंजन सिंह तुरंत पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। मौके से एक देसी कट्टा और 10 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं।
घायलों को तुरंत स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। पुलिस ने पकड़े गए आरोपी से पूछताछ शुरू कर दी है और बाकी फरार आरोपियों की तलाश में सघन छापेमारी की जा रही है।
मुनिलाल मंडल की पत्नी शीला देवी ने बताया कि यह हमला सरस्वती पूजा के दौरान हुई मारपीट की पुरानी रंजिश का नतीजा है। उन्होंने आरोप लगाया कि गांव के अंता मंडल और शिवम कुमार ने पहले भी उनके परिवार को धमकी दी थी। उस दिन मुनिलाल ने झगड़ा शांत करवाया था, शायद यही बात हमलावरों को नागवार गुजरी और उन्होंने जानलेवा हमला कर दिया।
शीला देवी ने कहा “मेरे पति ने सिर्फ झगड़ा रोकने की कोशिश की थी, लेकिन बदले में उन्हें और मेरी बेटी को गोलियां खानी पड़ीं। हमने कभी सोचा भी नहीं था कि बात इतनी बढ़ जाएगी।”
राकेश कुमार, डीएसपी-2 (भागलपुर): “हमने घटनास्थल से अहम सुराग जुटाए हैं। एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और बाकी की तलाश जारी है। जल्द ही सभी को पकड़ लिया जाएगा। गांव में पुलिस तैनात कर दी गई है ताकि दोबारा कोई घटना न हो।”
यह भी पढ़ें : भागलपुर के रंगरा में पुलिस-अपराधी मुठभेड़, ₹25 हजार के इनामी बदमाश की गोली लगने से मौत