धौरहरा में बाढ़ का फुल अलर्ट: शारदा-घाघरा कटान क्षेत्र का एडीएम ने किया निरीक्षण, तैयारियों को मिले सख्त निर्देश
लखीमपुर खीरी प्रशासन सतर्क, बाढ़ चौकियों को एक्टिव मोड में रखने और रियल टाइम रिपोर्टिंग का निर्देश
- धौरहरा में बाढ़ का फुल अलर्ट: शारदा-घाघरा कटान क्षेत्र का एडीएम ने किया निरीक्षण, तैयारियों को मिले सख्त निर्देश
- लखीमपुर खीरी प्रशासन सतर्क, बाढ़ चौकियों को एक्टिव मोड में रखने और रियल टाइम रिपोर्टिंग का निर्देश
रिपोर्ट: आयुष पाण्डेय : लखीमपुर खीरी। उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में बाढ़ की आशंका को लेकर प्रशासन ने कमर कस ली है। तहसील धौरहरा के घाघरा व शारदा नदी से प्रभावित कटान क्षेत्रों का एडीएम नरेंद्र बहादुर सिंह ने स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान एडीएम ने साफ शब्दों में कहा कि निर्माण कार्यों की गुणवत्ता और समयबद्धता से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। बाढ़ की चुनौती से निपटने के लिए प्रशासन ने फुल अलर्ट मोड में तैयारी शुरू कर दी है।
शारदा और घाघरा के किनारे कटान क्षेत्र में चल रहा कार्य प्रशासन की निगरानी में

बाढ़ चौकियों को किया गया एक्टिव, अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश
एडीएम ने बाढ़ चौकियों को फुल एक्टिव मोड में रखने का निर्देश देते हुए कहा कि किसी भी प्रकार की आपात स्थिति में तुरंत कार्रवाई होनी चाहिए। जसवंतनगर व हसनपुर कटौली की बाढ़ चौकियों का मौके पर जाकर उन्होंने तैयारियों का जायजा लिया और आवश्यक संसाधनों की उपलब्धता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
गांवों में कम्युनिकेशन सिस्टम को सुदृढ़ करने का आदेश
निरीक्षण के दौरान एडीएम ने एसडीएम को विशेष निर्देश दिए कि गांववासियों से सतत संवाद बनाया जाए और एक प्रभावी कम्युनिकेशन प्लान तैयार हो, जिससे आपात स्थिति में सूचना का आदान-प्रदान त्वरित रूप से किया जा सके।
गुणवत्ता व समयसीमा प्राथमिकता में
एडीएम ने बाढ़ खंड को दो टूक शब्दों में कहा कि कार्यों में गुणवत्ता सर्वोपरि होनी चाहिए। उन्होंने निर्देश दिया कि कटाव रोधी कार्य तेज गति से किए जाएं और यह सुनिश्चित किया जाए कि सभी कार्य समय से पूर्व पूरे हों।
लखीमपुर खीरी के धौरहरा क्षेत्र में प्रशासन ने बाढ़ के खतरे को गंभीरता से लिया है और समय रहते सभी आवश्यक तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है। स्थलीय निरीक्षण से साफ है कि जिला प्रशासन अब किसी भी प्रकार की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं करेगा और आमजन की सुरक्षा के लिए हर कदम फूंक-फूंक कर उठाया जाएगा।