धौरहरा में बाढ़ का फुल अलर्ट: शारदा-घाघरा कटान क्षेत्र का एडीएम ने किया निरीक्षण, तैयारियों को मिले सख्त निर्देश

लखीमपुर खीरी प्रशासन सतर्क, बाढ़ चौकियों को एक्टिव मोड में रखने और रियल टाइम रिपोर्टिंग का निर्देश

  • धौरहरा में बाढ़ का फुल अलर्ट: शारदा-घाघरा कटान क्षेत्र का एडीएम ने किया निरीक्षण, तैयारियों को मिले सख्त निर्देश
  • लखीमपुर खीरी प्रशासन सतर्क, बाढ़ चौकियों को एक्टिव मोड में रखने और रियल टाइम रिपोर्टिंग का निर्देश

रिपोर्ट: आयुष पाण्डेय : लखीमपुर खीरी। उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में बाढ़ की आशंका को लेकर प्रशासन ने कमर कस ली है। तहसील धौरहरा के घाघरा व शारदा नदी से प्रभावित कटान क्षेत्रों का एडीएम नरेंद्र बहादुर सिंह ने स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान एडीएम ने साफ शब्दों में कहा कि निर्माण कार्यों की गुणवत्ता और समयबद्धता से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। बाढ़ की चुनौती से निपटने के लिए प्रशासन ने फुल अलर्ट मोड में तैयारी शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें : भागलपुर मुस्लिम इंटर स्कूल के सचिव जावेद खान बोले – बिना चुनाव के नहीं हटूंगा, शिक्षा समिति में साजिश रच रही है एक टीम 

शारदा और घाघरा के किनारे कटान क्षेत्र में चल रहा कार्य प्रशासन की निगरानी में

Flood alert in Dhaurahra: ADM inspected Sharda-Ghaghra Katan area, strict instructions received for preparations

गुरुवार को एडीएम नरेंद्र बहादुर सिंह व एसडीएम शशिकांत मणि ने धौरहरा तहसील के अंतर्गत आने वाले जसवंतनगर, हसनपुर कटौली, मडवा, मिर्जापुर सरैया व रुद्रपुर सालिम गांव जैसे संवेदनशील क्षेत्रों का गहन निरीक्षण किया। उन्होंने कटान रोधी कार्यों की प्रगति की समीक्षा की और मौके पर मौजूद अधिकारियों को चेतावनी दी कि किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी।

बाढ़ चौकियों को किया गया एक्टिव, अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश

एडीएम ने बाढ़ चौकियों को फुल एक्टिव मोड में रखने का निर्देश देते हुए कहा कि किसी भी प्रकार की आपात स्थिति में तुरंत कार्रवाई होनी चाहिए। जसवंतनगर व हसनपुर कटौली की बाढ़ चौकियों का मौके पर जाकर उन्होंने तैयारियों का जायजा लिया और आवश्यक संसाधनों की उपलब्धता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।

गांवों में कम्युनिकेशन सिस्टम को सुदृढ़ करने का आदेश

निरीक्षण के दौरान एडीएम ने एसडीएम को विशेष निर्देश दिए कि गांववासियों से सतत संवाद बनाया जाए और एक प्रभावी कम्युनिकेशन प्लान तैयार हो, जिससे आपात स्थिति में सूचना का आदान-प्रदान त्वरित रूप से किया जा सके।

गुणवत्ता व समयसीमा प्राथमिकता में

Flood alert in Dhaurahra: ADM inspected Sharda-Ghaghra Katan area, strict instructions received for preparationsएडीएम ने बाढ़ खंड को दो टूक शब्दों में कहा कि कार्यों में गुणवत्ता सर्वोपरि होनी चाहिए। उन्होंने निर्देश दिया कि कटाव रोधी कार्य तेज गति से किए जाएं और यह सुनिश्चित किया जाए कि सभी कार्य समय से पूर्व पूरे हों।

लखीमपुर खीरी के धौरहरा क्षेत्र में प्रशासन ने बाढ़ के खतरे को गंभीरता से लिया है और समय रहते सभी आवश्यक तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है। स्थलीय निरीक्षण से साफ है कि जिला प्रशासन अब किसी भी प्रकार की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं करेगा और आमजन की सुरक्षा के लिए हर कदम फूंक-फूंक कर उठाया जाएगा।

यह भी पढ़ें : भागलपुर मुस्लिम इंटर स्कूल के सचिव जावेद खान बोले – बिना चुनाव के नहीं हटूंगा, शिक्षा समिति में साजिश रच रही है एक टीम