बहराइच में पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का 52वां जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया
पूर्व विधायक मुकेश श्रीवास्तव के कैंप कार्यालय में केक काटा गया, गरीबों को वस्त्र व फल वितरित
- बहराइच में पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का 52वां जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया
- पूर्व विधायक मुकेश श्रीवास्तव के कैंप कार्यालय में केक काटा गया, गरीबों को वस्त्र व फल वितरित
रिपोर्ट : महेश अग्रवाल : पयागपुर : बहराइच। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का 52वां जन्मदिन मंगलवार को बहराइच जनपद के पयागपुर विधानसभा क्षेत्र में धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर समाजवादी कार्यकर्ताओं में उत्साह देखने को मिला। पूर्व विधायक मुकेश श्रीवास्तव के कैंप कार्यालय पर केक काटकर जश्न मनाया गया, साथ ही जरूरतमंदों को अंगवस्त्र और फल वितरित कर समाजवादी विचारधारा को जीवंत किया गया।
यह भी पढ़ें : अर्द्धनिर्मित हथियार व उपकरण सहित हत्याकांड का आरोपी रंजीत मंडल गिरफ्तार

पूर्व विधायक श्रीवास्तव ने इस मौके पर कहा, “अखिलेश यादव न सिर्फ एक नेता हैं, बल्कि गरीबों, किसानों, नौजवानों, दलितों और अल्पसंख्यकों की आवाज भी हैं। मुख्यमंत्री रहते हुए उन्होंने समाज के हर वर्ग के लिए काम किया और सभी को साथ लेकर चलने की नीति अपनाई।”
उन्होंने यह भी कहा कि सपा सरकार के दौरान किसान, व्यापारी, युवा सभी खुशहाल थे। यही वजह है कि आज भी जनता उनके नेतृत्व की सराहना करती है।
सेवा भाव का प्रदर्शन
समारोह में मौजूद समाजवादी कार्यकर्ताओं ने केवल जश्न ही नहीं मनाया, बल्कि सेवा कार्य भी किए। गरीबों को अंगवस्त्र (कपड़े) और फल वितरित कर पार्टी की समाजसेवी छवि को मजबूत किया गया।
इस कार्यक्रम में राम सुरेश यादव, प्रवेश मिश्रा, मालिक राम शर्मा, संस्कृत पासवान, विवेक यादव, विजय गौतम, रणजीत चौहान, अनुपम, विवेक रावत समेत सैकड़ों समाजवादी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें : अर्द्धनिर्मित हथियार व उपकरण सहित हत्याकांड का आरोपी रंजीत मंडल गिरफ्तार