पंजाब के पूर्व DGP मोहम्मद मुस्तफा पर बहू से अफेयर का आरोप,दर्ज हुआ बेटे की हत्या का केस
बहू से अफेयर के आरोपों के बाद पंजाब के पूर्व डीजीपी मोहम्मद मुस्तफा पर अपने बेटे की हत्या की साजिश रचने उनकी पत्नी रजिया सुल्ताना उनकी बहू और बेटी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है।उनके वकील बेटे का शव 16 अक्टूबर को बरामद हुआ था।
- पंजाब के पूर्व DGP मोहम्मद मुस्तफा पर बहू से अफेयर का आरोप,दर्ज हुआ बेटे की हत्या का केस
रिपोर्ट : मुकेश कुमार : पंचकूला : हरियाणा : पंजाब के पूर्व डीजीपी मोहम्मद मुस्तफा पर उनके बेटे अकील अख्तर की हत्या एवं आपराधिक साजिश रचने के मामले में मुकदमा दर्ज हुआ है। उनके अलावा उनकी पत्नी बहू और बेटी के विरुद्ध भी साजिश में सम्मिलित होने का केस पंजीकृत हुआ है।बता दें कि 16 अक्टूबर की देर रात हरियाणा के पंचकूला में अकील की उनके घर पर संदिग्ध हालत में मौत हुई थी। उनके परिवार ने मौत होने का कारण दवाइयों का ओवरडोज लेना बताया था।
यह भी पढ़ें : 61 मामलों और कांस्टेबल मर्डर के आरोपी रियाज को पुलिस ने जवाबी कार्यवायी में ढेर किया
आपको बता दें कि मृतक अकील के पड़ोसी शमसुद्दीन ने गंभीर आरोप लगाए थे और कहा था कि अकील की पत्नी एवं उनके पिता के बीच अवैध संबंध थे।इस मामले में उनकी मां रजिया सुल्ताना भी सम्मिलित थीं। मृतक अकील के पड़ोसी शमसुद्दीन ने हरियाणा में पंचकूला के पुलिस कमिश्नर को लिखित शिकायत सौंपी थी। इसी के बाद पंचकूला एमडीसी थाना पुलिस ने मोहम्मद मुस्तफा एवं उनकी पत्नी पंजाब की पूर्व मंत्री रजिया सुल्ताना और बेटी व बहू के विरुद्ध धारा 103(1), 61 बीएनएस के तहत केस पंजीकृत किया है।
सनसनीखेज आरोप और पुराना वीडियो आया सामने
अकील 35 वर्ष के थे। वह पंजाब एंड हरियाणा हाई कोर्ट में प्रैक्टिस कर रहे थे। उनके एक बेटी और एक बेटा है।उनकी मौत होने के बाद 27 अगस्त का एक वीडियो सामने निकल कर आया है। जिसमें वह कह रहे हैं कि परिवार के लोग उनको जान से मारने के लिए साजिश कर रहे हैं। अकील ने पिता और अपनी पत्नी के अवैध संबंधों का भी उल्लेख किया है। यह भी कहा है कि उसकी मां और बहन भी इस साजिश में शामिल हैं।
अकील की मौत 16 अक्टूबर की रात नौ बजे के आसपास पंचकूला में हुई थी।उसके परिवार के लोगों ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि अकील ने किसी दवा का ओवरडोज सेवन कर लिया था,और वह उनको बेसुध हालत में पड़े हुए मिले थे।पता चलते ही उन्हें उपचार के लिए सेक्टर 6 में स्थित सिविल अस्पताल ले जाया गया,लेकिन यहां डॉक्टरों ने उनको मृतक घोषित कर दिया।उनकी मृत्यु के बाद उनके शव को हरियाणा के पंचकूला सेक्टर 6 में स्थित सरकारी अस्पताल लाया गया।यहां उनका पोस्टमार्टम हुआ।पूर्व डीजीपी मोहम्मद मुस्तफा उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में हरडा गांव के निवासी थे। उनके परिवार ने यहीं पर उनके शव को नमाज-ए-जनाजा के बाद सुपुर्द-ए-खाक कर दिया।
यह भी पढ़ें : 61 मामलों और कांस्टेबल मर्डर के आरोपी रियाज को पुलिस ने जवाबी कार्यवायी में ढेर किया