जरवल में करंट से चार भैंसों की मौत, बिजली विभाग की लापरवाही से ग्रामीणों में आक्रोश

रेवलिया गांव में 11 हजार वोल्ट लाइन से जमीन में उतरा करंट, मवेशीपालक बाल-बाल बचा, SDO ने जांच व मुआवजे का दिया आश्वासन

  • जरवल में करंट से चार भैंसों की मौत, बिजली विभाग की लापरवाही से ग्रामीणों में आक्रोश
  • रेवलिया गांव में 11 हजार वोल्ट लाइन से जमीन में उतरा करंट, मवेशीपालक बाल-बाल बचा, SDO ने जांच व मुआवजे का दिया आश्वासन

रिपोर्ट : अशोक सोनी : केसरगंज : बहराइच। विद्युत विभाग की लापरवाही एक बार फिर सामने आई है। जरवल ब्लॉक के ग्राम पंचायत रेवलिया, गांव पश्चिम पुरवा में 11,000 वोल्ट की लाइन से जमीन में करंट उतरने से चार भैंसों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। इस हादसे में मवेशीपालक कामता प्रसाद यादव भी बाल-बाल बचे।

यह भी पढ़ें : ऑनलाइन गेम के चक्कर में घर छोड़ भागे दो बच्चे, बंगाल से बरामद

Four buffaloes died due to current in Jarwal, outrage among villagers due to negligence of electricity departmen

कामता यादव अपनी भैंसों को चराने ले जा रहे थे, तभी उन्हें तेज करंट का एहसास हुआ। उन्होंने सूझबूझ दिखाते हुए तुरंत वहां से भागकर जान बचाई। गांववालों का आरोप है कि 11 हजार वोल्ट की बिजली लाइन पेड़ों से टकराती रहती है, लेकिन विद्युत विभाग इसे नजरअंदाज करता है। शिकायत करने पर विभाग के कर्मचारी पैसे मांगते हैं।

घटना के बाद ग्रामीणों में भारी आक्रोश है। उनका कहना है कि विभाग समय रहते लाइन की मरम्मत करता तो हादसा टल सकता था। ग्रामीणों का यह भी कहना है कि बरसात के मौसम में इस तरह की घटनाएं लगातार हो रही हैं, लेकिन विभाग की नींद नहीं टूटती।

Four buffaloes died due to current in Jarwal, outrage among villagers due to negligence of electricity departmenएसडीओ कैसरगंज ने कहा कि लीकेज के कारण जमीन में करंट उतर गया, जिससे भैंसों की मौत हुई है। उन्होंने कहा कि इस मामले की जांच कराकर मवेशी मालिक को मुआवजा दिलाने का प्रयास किया जाएगा।

गांव के लोग विद्युत विभाग के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं और चेतावनी दी है कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो शासन-प्रशासन से सीधी शिकायत की जाएगी।

यह भी पढ़ें : ऑनलाइन गेम के चक्कर में घर छोड़ भागे दो बच्चे, बंगाल से बरामद