लोन के नाम पर करोड़ों की ठगी,सैकड़ों महिलाएं बनी शिकार,डाटवाट में मचा हड़कंप

लोन के नाम पर सैकड़ो महिलाओं से करोड़ों की ठगी की गई।इससे भागलपुर के बाईपास थाना क्षेत्र के डाटवाट में हड़कंप मचा हुआ है।

  • लोन के नाम पर करोड़ों की ठगी,सैकड़ों महिलाएं बनी शिकार,डाटवाट में मचा हड़कंप
  • लोन के नाम पर सैकड़ो महिलाओं से करोड़ों की ठगी की गई।इससे भागलपुर के बाईपास थाना क्षेत्र के डाटवाट में हड़कंप मचा हुआ है।

रिपोर्ट : अमित कुमार : भागलपुर: बिहार में भागलपुर के बायपास थाना क्षेत्र के डाटवाट से सैकड़ो महिलाओं के साथ करोड़ों रुपए की ठगी का एक मामला सामने आया है।इस मामले का खुलासा उस समय हुआ जब बैंक के कर्मचारी ठगी का शिकार हुई महिलाओं के घर पहुंच कर लोन की किस्त अदा करने की मांग करने लगे। इससे उनके पैरों तले जमीन खिसक गई।

यह भी पढ़े  : चुनाव आयोग बना अब चोर आयोग,राहुल गाँधी की गिरफ़्तारी पर बोले कांग्रेस नेता प्रवीण सिंह

  • ठगी का शिकार हुई महिलाओं का आरोप उन्हें इस लोन की कोई जानकारी नहीं है

आपको बता दें कि पीड़ित महिलाओं ने बताया कि उनके नाम पर दिए गए लोन की उन्हें कोई जानकारी नहीं है।महिलाओं ने यह आरोप भी लगाया कि उनके पड़ोस की रहने वाली पूजा ने उन्हें लोन दिलवाने का झांसा देकर अपने पति सिप्पू से उन्हें मिलवाया था। यह दोनों पति-पत्नी बांका के रहने वाले हैं,और कई वर्षों से डाटवाट में किराए के मकान में रहते हैं।

पीड़ित महिलाओं ने आरोप लगाया कि दोनों पति और पत्नी ने उनसे सभी आवश्यक दस्तावेज पहले ही जमा करवा लिए थे 

बता दें कि पीड़ित महिलाओं का कहना है कि दोनों पति-पत्नी ने उन्हें विश्वास में लेकर उनका आधार कार्ड और फोटो सहित सभी आवश्यक दस्तावेज उनसे ले लिए थे। महिलाओं ने बताया कि इसके बाद कई बैंकों से फर्जीवाडा करते हुए प्रत्येक महिलाओं के नाम पर तीन से चार अलग-अलग बैंकों से लोन स्वीकृत करवा लिया गया,और जब लोन स्वीकृत हुआ तो उसका सारा पैसा लेकर वह दोनों पति-पत्नी फरार हो गए।

पीड़ित महिलाओं का कहना है कि उन्हें इस लोन की जानकारी उस समय हुई जब बैंक के कर्मचारी किस्त लेने के लिए उनके घर पहुंचे 

आपको बता दें कि पीड़ित महिलाओं ने बताया कि उन्हें इस ठगी की कोई जानकारी नहीं हुई। उन्हें उनके साथ हुए इस ठगी का पता तब चला जब बैंक के कर्मचारी किस्त की वसूली करने के लिए उनके घर पहुंचे।महिलाओं ने यह भी बताया कि विधवा और नाबालिक को शादीशुदा बताकर उनके नाम पर लोन ले लिया गया है।

पीड़ित महिलाएं कोतवाली थाना और डिप्टी एसपी से मिलकर इस मामले में न्याय की गुहार लगाई है

बताते चलें कि पीड़ित महिलाओं को उनके साथ हुई इस ठगी की जानकारी मिलने पर सभी महिलाएं पहले कोतवाली थाना पहुंची, और इसके बाद डिप्टी एसपी से मिलकर न्याय की गुहार लगाई है।डिप्टी एसपी ने सभी पीड़ित महिलाओं को बाईपास थाना भेज दिया है।पीड़ित महिलाओं ने प्रशासन से इस मामले की गंभीरता से जांच करके आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए मांग की है।

ठगी के इस मामले के सामने आने के बाद बैंकिंग सिस्टम पर सवाल खड़े हो गए हैं

भागलपुर के बाईपास थाना क्षेत्र में हुए इस ठगी के मामले ने न केवल बैंकिंग सिस्टम की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं,वहीं कहीं ना कहीं बैंक के स्टाफ के मिली भगत से इनकार नहीं किया जा सकता है। ठगी के इस तरह का मामला सामने आने के बाद ग्रामीण महिलाओं को वित्तीय ठगी से बचाने के लिए प्रशासन को जागरूकता अभियान चलाने की भी जरूरत है।

यह भी पढ़े : चुनाव आयोग बना अब चोर आयोग,राहुल गाँधी की गिरफ़्तारी पर बोले कांग्रेस नेता प्रवीण सिंह