घर आने से मना करने पर की दोस्त की हत्या, पत्नी पर थी युवक की बुरी नज़र, परिजनों को करता रहा गुमराह
एसपी सिटी ने बताया कि आरोपी गुलाब हैदर से पूछताछ में उसने बताया कि वह शशि की पत्नी और बेटी पर गंदी नज़र रखता था। इस बात को लेकर शशि को कुछ शक हो गया और उसने उसके घर जाने के लिए मना कर दिया और गाली गलौज भी की।
घर आने से मना करने पर की दोस्त की हत्या , पत्नी पर थी युवक की बुरी नज़र , परिजनों को करता रहा गुमराह
- रिपोर्ट : मुकेश कुमार : क्राइम एडिटर इन चीफ : झांसी , उत्तर प्रदेश।
रक्सा थाना क्षेत्र में युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस का दावा है कि पत्नी पर बुरी नज़र रखने वाले युवक ने अपने दोस्त को मौत के घाट उतार दिया।
इतना ही नहीं हत्या करने के बाद आरोपी ने परिजनों को युवक के घायल अवस्था में पड़े होने की सूचना भी दी।
पुलिस ने मामले में कई लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ़्तार कर लिया है।
एसपी सिटी ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ने बुधवार को घटना का खुलासा किया। उन्होंने बताया है कि रक्सा थाना क्षेत्र में शशि अहिरवार अपने परिवार के साथ रहता था। शशि अहिरवार मजदूरी करता था। इसका एक दोस्त गुलाब हैदर भी उसके साथ काम किया करता था।
यह भी पढ़ें – आगरा में पड़ोसी ने 5 साल के बच्ची के साथ मंदिर में किया दुष्कर्म, चीखने पर दबाया मुंह, 9 दिन बाद आरोपी गिरफ़्तार
गुलाब हैदर का उसके घर पर आना जाना था।
एसपी सिटी ने बताया कि आरोपी गुलाब हैदर से पूछताछ में उसने बताया कि वह शशि की पत्नी और बेटी पर गंदी नज़र रखता था। इस बात को लेकर शशि को कुछ शक हो गया और उसने उसके घर आने के लिए मना कर दिया और गाली गलौज भी की।
इसके बाद गुलाब हैदर ने शशि को मारने की योजना बनाई। पूछताछ में उसने बताया कि सोमवार को काम से लौटने के बाद वह शशि को अपने साथ शराब पार्टी के लिए ले गया था।
इस बीच मृतक शशि ने एक बार फिर उसको उसके घर जाने से मना किया। जिस पर दोनों के बीच झगड़ा हो गया। इसके बाद गुस्से में आकर गुलाब हैदर ने शशि के सिर पर पत्थर से कई बार कर दिए।
एसपी सिटी ने बताया कि गुलाब हैदर ने बताया कि इसके बाद मृतक शशि आपके घर गया और किसी युवक के घायल पड़े होने की बात उसके घर वालों को बताई। सभी देखने भी गए लेकिन अंधेरा होने की वजह से आधे रास्ते वापस लौट आए।
रात भर आरोपी युवक अपने दोस्त के घर पर ही रुक कर परिजनों पर नजर रख रहा था। सुबह हत्या की सूचना मिलने पर वह परिजनों और पुलिस से चर्चा भी करता रहा।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने जब घटना के खुलासे के लिए परियोजनों से जानकारी की, तो उसने घटना की सच्चाई बताइए और अपने जुर्म को स्वीकार किया। एसपी सिटी ने बताया कि हथियारोपी पर कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया गया है।
यह भी पढ़ें –रील बनाने का शौक बना जानलेवा, बहराइच में युवक की दर्दनाक मौत