बहराइच में शिक्षित बेरोज़गारों के लिए सुनहरा मौका, बनें बचत अभिकर्ता

महिलाओं को मिलेगा 4% और पुरुषों को 0.5% कमीशन, डाकघर के माध्यम से मिलेगा भुगतान

  • बहराइच में शिक्षित बेरोज़गारों के लिए सुनहरा मौका, बनें बचत अभिकर्ता
  • महिलाओं को मिलेगा 4% और पुरुषों को 0.5% कमीशन, डाकघर के माध्यम से मिलेगा भुगतान

शक्ति सिंह : बहराइच। बेरोज़गारी से जूझ रहे शिक्षित युवाओं के लिए बहराइच में एक बड़ी खुशखबरी है। अब वे राष्ट्रीय बचत योजनाओं से जुड़कर सम्मानजनक कमीशन के साथ आत्मनिर्भर बन सकते हैं। जिला बचत अधिकारी राजन सिंह ने जानकारी दी कि शिक्षित बेरोज़गार पुरुषों और महिलाओं को डाकघर के निवेश कार्य में सहयोग करने के लिए बचत अभिकर्ता के रूप में नियुक्त किया जाएगा।

यह भी पढ़ें : सुप्रीम कोर्ट ने BJP मंत्री विजय शाह की माफी याचिका खारिज की, गिरफ्तारी पर रोक लेकिन जांच जारी

मुख्य जानकारी : अभिकर्ता के लिए पात्रता:

Golden opportunity for educated unemployed in Bahraich, become savings agents

  •   न्यूनतम आयु: 21 वर्ष
  •   शैक्षिक योग्यता: हाईस्कूल (10वीं) उत्तीर्ण

कमीशन की दर:

  •  महिला अभिकर्ता : निवेश पर 4% कमीशन
  •  पुरुष अभिकर्ता : निवेश पर 0.5% कमीशन
  • भुगतान माध्यम : अभिकर्ता के बचत खाते में सीधा भुगतान

📢 शिक्षित बेरोज़गारों के लिए सुनहरा अवसर 📢

राष्ट्रीय बचत योजनाओं में अभिकर्ता बनकर पाएं रोजगार और सम्मान

आवेदन प्रक्रिया :

  •   स्थान : कलेक्ट्रेट परिसर, जिला बचत कार्यालय, बहराइच

  सम्पर्क नंबर :

  •     लैंडलाइन: 05252-297554
  •     मोबाइल : 7905522924
  •  समय : किसी भी कार्यदिवस में संपर्क कर सकते हैं

क्यों बनें बचत अभिकर्ता?

Golden opportunity for educated unemployed in Bahraich, become savings agents

  • रोजगार के साथ सम्मान
  • सरकारी योजनाओं से सीधा जुड़ाव
  • महिलाओं के लिए विशेष प्रोत्साहन
  • निवेश जागरूकता 

गौरतलब हो कि अगर आप या आपके जानने वाले कोई भी इस अवसर का लाभ उठाना चाहते हैं, तो ज़रूर आवेदन करें। यह एक ऐसा कदम है जो आपकी आर्थिक स्थिति को सुधारने के साथ-साथ समाज में भी आपकी भागीदारी को मजबूत करेगा।

यह भी पढ़ें : सुप्रीम कोर्ट ने BJP मंत्री विजय शाह की माफी याचिका खारिज की, गिरफ्तारी पर रोक लेकिन जांच जारी