गोरखपुर: सड़क हादसे में दो की मौत, एक घायल; जिला पंचायत सदस्य आलोक गुप्ता ने पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता दी
बरहता गांव की दर्दनाक दुर्घटना के बाद वार्ड 46 के जिला पंचायत सदस्य ने पहुंचकर परिजनों को दी सांत्वना, ₹20,000 की आर्थिक सहायता भी दी गई
- गोरखपुर: सड़क हादसे में दो की मौत, एक घायल; जिला पंचायत सदस्य आलोक गुप्ता ने पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता दी
- बरहता गांव की दर्दनाक दुर्घटना के बाद वार्ड 46 के जिला पंचायत सदस्य ने पहुंचकर परिजनों को दी सांत्वना, ₹20,000 की आर्थिक सहायता भी दी गई
रिपोर्ट : बाबूलाल सक्सेना : गोरखपुर। गोरखपुर जिले के बरहता गांव में एक सप्ताह पहले हुई सड़क दुर्घटना में दो युवकों की मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतकों की पहचान दिनेश कुमार (उम्र 20 वर्ष) और रघुवीर (उम्र 26 वर्ष) के रूप में की गई है। इस हादसे में तीसरा युवक मुकेश कुमार (उम्र 25 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हुआ, जो पहले से ही शारीरिक रूप से विकलांग है। फिलहाल मुकेश एक निजी अस्पताल में इलाजरत हैं।
यह भी पढ़ें : बहराइच: आम के बाग़ में संदिग्ध हालात में युवक का शव पेड़ से लटकता मिला, मचा हड़कंप
जनप्रतिनिधियों का सहयोग

इस हृदयविदारक घटना की जानकारी मानव शिक्षा सेवा संस्था की अध्यक्ष प्रिया गुप्ता ने वार्ड नंबर 46 के जिला पंचायत सदस्य आलोक गुप्ता को दी। जानकारी मिलते ही आलोक गुप्ता ने बरहता गांव पहुंचकर शोकाकुल परिवारों से मुलाकात की और गहरी संवेदना प्रकट की।
उन्होंने भगवान से प्रार्थना की कि पीड़ित परिवारों को इस असहनीय दुख को सहने की शक्ति दें।
पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता
दुख की इस घड़ी में आलोक गुप्ता ने मृतकों के परिवार को ₹10,000 का चेक सौंपा, साथ ही घायल मुकेश कुमार के इलाज हेतु भी ₹10,000 की आर्थिक सहायता दी। उन्होंने आश्वासन दिया कि भविष्य में भी यदि जरूरत हुई तो और सहायता दी जाएगी।
“यह घटना बेहद दर्दनाक है। परिवार के साथ खड़ा रहना हमारी नैतिक जिम्मेदारी है। समाज और प्रशासन को मिलकर इस तरह की घटनाओं से निपटने के प्रयास करने चाहिए।”
आलोक गुप्ता, जिला पंचायत सदस्य, वार्ड 46

सड़क दुर्घटनाएं सिर्फ जीवन नहीं छीनतीं, बल्कि परिवारों को भी तोड़ जाती हैं। ऐसे समय में जनप्रतिनिधियों का आगे आकर सहयोग करना न सिर्फ एक संवेदनशीलता का परिचायक है, बल्कि समाज को जोड़ने वाला एक सकारात्मक संदेश भी है।
यह भी पढ़ें : बहराइच: आम के बाग़ में संदिग्ध हालात में युवक का शव पेड़ से लटकता मिला, मचा हड़कंप