हनुमान जी के मंदिर में डीजे को लेकर हुई मारपीट

जब श्रद्धालुओं के बीच मारपीट शुरू हो गई, इसकी सूचना ग्रामीणों में डायल 112 को सूचना दी गई जिस पर मौके से पहुंची 112 पुलिस और कोखराज पुलिस की सूझ-बूझ से विवाद रोका गया।

हनुमान जी के मंदिर में डीजे को लेकर हुई मारपीट 

  • रिपोर्ट : मुकेश कुमार : क्राइम एडिटर इन चीफ : कौशांबी , उत्तर प्रदेश ।

कोखराज कौशांबी कोखराज क्षेत्र के कशिया हनुमान मंदिर में मंगलवार और शनिवार के दिन हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ लगती है।

जिसमें आज दो डीजे से तमाम श्रद्धालुओं ने हनुमान जी को प्रसाद चढ़ाने के लिए गए थे।

तभी पहले से एक डीजे में गाना बज रहा था।

यह भी पढ़ें – संत धन्ना जाट की 610वीं जयंती पर धारौली में त्रिवेणी वृक्षारोपण और भंडारे का आयोजन

तभी दूसरा डीजे भी वहां पहुंच गया।

दूसरे डीजे वाले पुनः आवाज तेज की।

यहीं पर कंपटीशन शुरू हो गया था। जिसको लेकर दोनों तरफ के श्रद्धालुओं के बीच मारपीट शुरू हो गई।

जिसकी सूचना ग्रामीणों में डायल 112 को सूचना दी गई है।

जिस पर मौके से पहुंची 112 पुलिस और कोखराज पुलिस की सूझ-बूझ से विवाद रोका गया है।

दोनों डीजे को बंद कर दिया गया, जिसमें डीजे संचालक मौके से भीड़ का फायदा उठाकर भाग गया।

कोखराज पुलिस ने तेज़ ध्वनि करने पर व विवाद कराने के लिए डीजे संचालक को थाने पर बुलवाया गया।

लेकिन खबर लिखे जाने तक वह नहीं पहुंच सका हैं।

यह भी पढ़ें – बुलंदशहर के तुषार सिंह ने पहले ही प्रयास में यूपीएससी क्रैक कर रचा इतिहास, 22 साल की उम्र में बने IAS