आदर्श मूक बधिर विद्यालय में लगा स्वास्थ्य परीक्षण शिविर, छात्रों में दिखा उत्साह
डॉ. मनोज शर्मा ने किए विद्यार्थियों के स्वास्थ्य की जांच, अतिथियों ने की प्रतिभा की सराहना
- आदर्श मूक बधिर विद्यालय में लगा स्वास्थ्य परीक्षण शिविर, छात्रों में दिखा उत्साह
- डॉ. मनोज शर्मा ने किए विद्यार्थियों के स्वास्थ्य की जांच, अतिथियों ने की प्रतिभा की सराहना
रिपोर्ट : आयुष पाण्डेय : लखीमपुर। आदर्श मूक बधिर विद्यालय में आज एक विशेष बैठक एवं नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में जिला अस्पताल लखीमपुर के नाक, कान, गला विशेषज्ञ डॉ. मनोज शर्मा ने सभी विद्यार्थियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया और आवश्यक चिकित्सकीय सुझाव दिए।
इस अवसर पर विद्यालय के अध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार तोलानी ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। विशिष्ट अतिथि के रूप में इंडियन बैंक के सेवानिवृत्त मुख्य प्रबंधक के.एस. चीमा उपस्थित रहे। उन्होंने विद्यालय की सेवाओं की सराहना करते हुए कहा कि यह संस्थान दिव्यांग बच्चों के जीवन में आशा की नई किरण लेकर आता है।
कार्यक्रम में रामदुलारे वर्मा (संस्थापक/प्रधानाचार्य), नीरज वर्मा, सरिता वर्मा, सरोज वर्मा, भारती वर्मा, राहुल वर्मा, अनामिका देवी, शिवानी सिंह, अद्भुता सहित विद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।
अतिथियों ने विद्यार्थियों की कलात्मक प्रतिभाओं की सराहना की और विद्यालय द्वारा किए जा रहे सेवा कार्यों की खुले दिल से प्रशंसा की।