हिंदी पत्रकारिता दिवस पर शुभकामनाओं सहित लेख तथा सहर्ष बधाइयां
हिंदी पत्रकारिता ने भारत के स्वतंत्रता संग्राम से लेकर आज तक समाज को दिशा देने, अन्याय के ख़िलाफ़ आवाज़ उठाने और लोकतंत्र को मजबूत करने में अहम भूमिका निभाई है।
हिंदी पत्रकारिता दिवस पर शुभकामनाओं सहित लेख तथा सहर्ष बधाइयां
- रिपोर्ट : मुकेश कुमार : क्राइम एडिटर इन चीफ : उत्तर प्रदेश।
शुभकामनाएं ____
💢 सभी पत्रकार बंधुओं और पाठकों को हिंदी पत्रकारिता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। 💐🙏🙏💐
यह दिन न केवल हिंदी भाषा में पत्रकारिता की शुरुआत का प्रतीक है,
बल्कि एक सशक्त और जागरूक समाज की नींव रखने वाले उन पत्रकारों को सम्मान देने का भी अवसर है।
जिन्होंने अपने साहस, लेखनी और सत्यनिष्ठा से पत्रकारिता को गरिमा प्रदान की।
यह भी पढ़ें – सड़क सुरक्षा को लेकर डीएम-एसपी की बड़ी सख्ती, ओवरस्पीडिंग और अतिक्रमण पर विशेष अभियान के निर्देश
प्रस्तावना ____
💢 हर साल 30 मई को हिंदी पत्रकारिता दिवस मनाया जाता है।…..📝✍️✍️……
इसी दिन वर्ष 1826 में पंडित जुगल किशोर शुक्ला ने कोलकाता से “उदंत मार्तंड ” नामक भारत का पहला हिंदी समाचार पत्र प्रकाशित किया था।
यह न केवल हिंदी पत्रकारिता का आरंभ था, बल्कि एक ऐसे युग का उद्घाटन था, जहां शब्दों की ताकत ने सामाजिक चेतना को जगाया।
हिंदी पत्रकारिता का योगदान _____
💢 हिंदी पत्रकारिता ने भारत के स्वतंत्रता संग्राम से लेकर आज तक समाज को दिशा देने, अन्याय के ख़िलाफ़ आवाज़ उठाने,
लोकतंत्र को मजबूत करने में अहम भूमिका निभाई है।..🙏..
स्वतंत्रता संग्राम के दौरान 🇮🇳 हिंदी समाचार पत्रों ने जन-जन को जागरूक किया।
आज़ादी की अलख जगाई और ब्रिटिश दमन का विरोध किया। ____
यह भी पढ़ें – मुंगेर में बालू के नीचे मिला अपहृत हम पार्टी प्रखंड अध्यक्ष का शव, इलाके में फैली सनसनी