एक राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित,दो सगे भाइयों की मौत पर लोगों का गुस्सा भड़का,शव रखकर सड़क जाम किया
बिहार के गया में दो ममेरे-फुफेरे भाइयों की दीपावली से पहले संदिग्ध हालात में मौत हो गई।इससे लोगों में गुस्सा भड़क उठा,और शव रखकर सड़क जाम कर दिया।एक राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित था,जबकि दूसरे की अभी-अभी शादी हुई थी।परिजनों का आरोप है कि यह हत्या उनके रिश्तेदारों ने की है।
- एक राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित,दो सगे भाइयों की मौत पर लोगों का गुस्सा भड़का,शव रखकर सड़क जाम किया
रिपोर्ट ए.के.नौटियाल पटना बिहार : बिहार के गया शहर में दीपावली से पहले दो सगे भाइयों की संदिग्ध मौत पर लोगों का गुस्सा भड़क उठा और शव रखकर सड़क जाम कर दिया। रामपुर थाना क्षेत्र मे गेवाल बिगहा मोहल्ले के रहने वाले यश और विशाल नाम के दोनो युवक के शव नैली गांव के मुख्य मार्ग से करीब आधा किलोमीटर दूर पाए गए।दोनों ममेरे-फुफेरे भाई और आपस में जिगरी दोस्त थे।एक राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित था,जबकि दूसरे की अभी-अभी शादी हुई थी।परिजनों का आरोप है कि यह हत्या उनके रिश्तेदारों ने की है।
मृतकों के परिवार के अनुसार दोनों भाई मंगलवार की शाम से गायब थे।इनमें से यश की शादी आठ माह पूर्व हुई थी। वहीं विशाल राज सामाजिक कार्यों और रक्तदान अभियानों में अपना सक्रिय योगदान देता था।इसके लिए उसे राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त हुआ था। मृतक के परिवार ने अपने रिश्तेदारों पर हत्या करने का आरोप लगाया है।यश के पिता चंदू यादव ने कहा कि उनके सगे गोतिया भाई ओम यादव ने अपने परिवार के साथ मिलकर दोनों की हत्या की है।
- हत्या की वजह निजी बसों के नाम बदलने को लेकर है
सूत्रों के अनुसार दोनों परिवारों के बीच दशकों से पुरानी रंजिश है। इन लोगों के बीच एक माह पूर्व लड़ाई झगड़ा हुआ था,और इस मामले में एफआईआर भी दर्ज हुई थी।निजी बसों के नाम बदलने को लेकर यह लड़ाई झगड़ा हुआ था।ओम यादव और चंदू यादव की बसें रांची गया रूट पर चलती हैं।ओम यादव का कहना था कि विशाल नाम हटाकर “NKY ट्रांसपोर्ट रखा जाए। इसी बात का विवाद था।
चंदू यादव ने हमारे विशेष संवाददाता को बताया कि विपक्षी उन पर समझौता करने का दबाव बना रहे थे,लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया।इसके बाद ओम यादव,भीम यादव, नीरज यादव,मोनू, सोनू,मनोज यादव,मन्नू यादव और अर्जुन यादव इन लोगों ने जान से मारने की धमकी दी थी।
- दोनों सगे भाइयों की गला दबाकर हत्या की आशंका
अभी यह पता नहीं चल पाया है कि दोनों भाइयों की मौत कैसे हुई है।मृतकों के शरीर पर किसी तरह का गोली या जख्म का निशान नहीं पाया गया है। ऐसे में परिजनों का कहना है कि दोनों की गला दबाकर हत्या की गई है।
- दीपावली के पहले इस घटना के बाद लोगों का गुस्सा भड़क उठा शव रखकर सड़क जाम किया
दोनों युवकों की हत्या का खुलासा होते ही परिवार और आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया।गुस्साए हुए लोगों ने सिकड़िया मोड़ पर शव रख दिया और नारेबाजी करने लगे।सड़क जाम कर दी। घटनास्थल पर डीएसपी धर्मेंद्र भारती भारी पुलिस बल के साथ पहुंचे,और उन्होंने सभी को समझा बुझाकर दोनों युवकों के शवों को देर रात पोस्टमार्टम के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल के मर्चरी हाउस भेजा।
डीएसपी धर्मेंद्र भारती ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि मृतकों के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए लिखित तहरीर दी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।एवं मामले की जांच जारी है। जल्द ही पूरे मामले का पुलिस खुलासा कर देगी।