वीरांजलि खेल प्रतियोगिता “एंथोनी स्पोर्ट्स ग्लोरी”में चीफ गेस्ट अनिल बाजपेयी व पुंडरीक पांडे ने छात्रों से हैंडसेक कर उनसे कई सवाल पूछे

देशभक्तों के बलिदान को समर्पित वीरांजलि खेल प्रतियोगिता"एंथोनी स्पोर्टस ग्लोरी"सेंट एंथोनी पब्लिक स्कूल में चीफ गेस्ट अनिल बाजपेई सीईओ नमस्ते 9 भारत, विश्व भारती व नमस्ते राम समाचार और शिक्षाविद,बरिष्ठ पत्रकार व समाजसेवी पंडित पुण्डरीक पांडे ने छात्रों से हैंडसेक कर उनका परिचय प्राप्त करते हुए उनसे कई सवाल पूछे और उनका उत्साह वर्धन किया इस बीच बच्चों ने अपने कार्यक्रमों से सभी का मन मोह लिया 

वीरांजलि खेल प्रतियोगिता “एंथोनी स्पोर्ट्स ग्लोरी”में चीफ गेस्ट अनिल बाजपेयी व पुंडरीक पांडे ने छात्रों से हैंडसेक कर उनसे कई सवाल पूछे

रिपोर्ट शक्ति सिंह :  यूपी : बहराइच : यूपी मे बहराइच के सिशई हैदर में सेंट एंथोनी पब्लिक स्कूल के प्लेग्राउंड में देशभक्तों के बलिदान को समर्पित वीरांजलि खेल प्रतियोगिता”एंथोनी स्पोर्टस ग्लोरी”मे चीफ गेस्ट अनिल बाजपेयी व पंडित पुंडरीक पांडेय ने छात्रों से हैंडसेक कर उनका परिचय प्राप्त करते हुए उनसे कई सवाल पूछे और उनका उत्साह वर्धन किया मुख्य अतिथि ने बच्चों से पूछा कि वह भविष्य में क्या बनना चाहते हैं बच्चों ने बताया कि वह आईएएस, आईपीएस,डॉक्टर,मिलिट्री मैन और पुलिस बनना चाहते हैं इस बीच छात्रों ने सांस्कृतिक व शैक्षणिक कार्यक्रमों से सभी का मन मोह लिया

यह भी पढ़ें : विनोद शंकर अवस्थी की मेहनत रंग लाई धौरहरा के विकास के लिए प्रदेश सरकार ने मंजूर किये कई सौ करोड रुपए 

“एंथोनी स्पोर्टस ग्लोरी” मे बच्चों ने कबड्डी रस्साकशी 100 मीटर की दौड़ व अन्य तरह के खेलों में अपने प्रदर्शन से सभी का मन मोह लिया 

आपको बता दें कि सेंट एंथोनी पब्लिक स्कूल में आयोजित हो रही देशभक्तों के बलिदान को समर्पित वीरांजलि खेल प्रतियोगिता”एंथोनी स्पोर्टस ग्लोरी” मे बच्चों ने कबड्डी रस्साकशी 100 मीटर की दौड़ व अन्य तरह के खेलों में हिस्सा लिया और प्रथम द्वितीय व तृतीय पुरस्कार प्राप्त किये

  • मुख्य अतिथि,विशिष्ट अतिथि एवं सभी अतिथियों का स्कूल के मैनेजिंग डायरेक्टर और उनकी टीम के द्वारा सम्मानित किया गया

इस बीच मुख्य अतिथि नमस्ते 9 भारत, विश्वभारती व नमस्ते राम समाचार चैनल के सीईओ व एडिटर अनिल बाजपेई,शिक्षाविद समाजसेवी व वरिष्ठ पत्रकार पं पुण्डरीक पाण्डेय,शिक्षाविद पं रामसागर पाण्डेय शास्त्री,आयुर्वेदिक विद्वान पं दुर्गा प्रसाद बाजपेई,सेंट एंथोनी पब्लिक स्कूल के संरक्षक और ABBEP के प्रदेश अध्यक्ष पं दीपक त्रिवेदी,समाजसेवी श्री अनुज श्रीवास्तव, मेट्रो म्यूजिकल ग्रुप की निर्देशिका श्रीमती सोनी श्रीवास्त्वा वरिष्ठ पत्रकार अभिषेक शुक्ला और वरिष्ठ पत्रकार शक्ति सिंह का संस्थापक व डायरेक्टर डॉ शिवमोहन मिश्र जी एवं कॉलेज स्टॉफ की टीम के द्वारा सभी का स्वागत अभिनंदन, माल्यार्पण,बैज अलंकरण कर सम्मानित किया गया।

  • प्रतियोगी बच्चों की टीमों का नाम बलिदानी देशभक्तों एवं पंचतत्वों के नामों पर रखा गया 

प्रतियोगी बच्चों की टीमों का नाम बलिदानी देशभक्तों महाराणा प्रताप,चंद्रशेखर आजाद,भगत सिंह व सुभाष चंद्र बोस एवं पंचतत्वों के नामों के रूप में अग्नि आकाश,पृथ्वी व आकाश टीम के रूप में किया गया यह कार्य अंग्रेजी भाषा के विद्यालयों के लिए विशिष्ट अदभुत और अनुकरणीय, सराहनीय एवं बहुत ही प्रेरणादायी है

  • मुख्य अतिथि अनिल बाजपेई ने अपने संबोधन में खेलों को बच्चों के शारीरिक मानसिक और उनके समग्र विकास के लिए बहुत जरूरी बताया

मुख्य अतिथि अनिल बाजपेई ने अपने संबोधन में खेलों को बच्चों के शारीरिक मानसिक और उनके समग्र विकास के लिए बहुत जरूरी बताया श्री वाजपेई ने कहा कि इस शिक्षण संस्थान के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ शिवमोहन मिश्रा अपने कॉलेज में छात्रों के समग्र विकास के लिए जिस तरह से एड़ी से चोटी तक का जोर लगा रहे हैं उसके फल स्वरुप एक न एक दिन यह स्कूल पूरे प्रदेश व देश भर में टॉप 10 शिक्षण संस्थानों में जरूर शामिल होगा

विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ पत्रकार शिक्षाविद व समाजसेवी पंडित पुण्डरीक पांडे ने एक कविता पढ़ते हुए कहा ट्विंकल ट्विंकल चाहे खूब पढ़ा देना,अंगों पर नंगी तहजीब लिखा देना।बच्चों को अंग्रेज बनाने से पहले,उनको जलियांवाला बाग दिखा देना

सेंट एंथोनी पब्लिक स्कूल के संरक्षक और ABBEP के प्रदेश अध्यक्ष पं दीपक त्रिवेदी ने मुख्य अतिथि विशिष्ट अतिथि और सभी अतिथियों का कार्यक्रम में भाग लेने के लिए विशेष धन्यवाद दिया और कहा कि हमारे संस्थान के लिए ऐसे ही अपना सहयोग बनाए रखें

  • बच्चों ने खेलों के साथ-साथ मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया 

एंथोनी स्पोर्टस ग्लोरी में भाग ले रहे बच्चों ने बीच-बीच में मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जो बहुत ही सराहनीय रहा कार्यक्रम का संयुक्त संचालक दिव्येश मोहन मिश्र एवं पुष्कर मोहन मिश्र के द्वारा प्रभावी आकर्षक व बड़ी रोचकता के साथ किया गया

यह भी पढ़ें : विनोद शंकर अवस्थी की मेहनत रंग लाई धौरहरा के विकास के लिए प्रदेश सरकार ने मंजूर किये कई सौ करोड रुपए