इंदौर मिसिंग कपल मामला पहुंच होम मिनिस्ट्री, अमित शाह ने मेघालय के मुख्यमंत्री को घुमाया फोन
इंदौर सांसद शंकर लालवानी ने बताया कि शिलांग पुलिस लगातार दंपति की तलाश में लगी है। मेघालय डीजीपी की दंपति के परिजन के साथ मीटिंग हो चुकी है।
इंदौर मिसिंग कपल मामला पहुंचा होम मिनिस्ट्री , अमित शाह ने मेघालय के सीएम को घुमाया फ़ोन
- रिपोर्ट : मुकेश कुमार : क्राइम एडिटर इन चीफ : इंदौर , मध्य प्रदेश।
हनीमून मनाने शिलांग गए इंदौर के नव दंपति को गायब हुए 9 दिन हो चुके हैं, लेकिन अभी तक उनका कोई पता नहीं चला है। इंदौर पुलिस लगातार शिलांग पुलिस के संपर्क में है और हर तलाशी अभियान का अपडेट ले रही है।
इसके अलावा, परिजन भी शिलांग पहुंच गए हैं। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए पुलिस के तलाशी अभियान से जुड़ी कई जानकारियां दी।
गृहमंत्री अमित शाह ने मेघालय के सीएम से की बात
इंदौर सांसद शंकर लालवानी ने बताया कि शिलांग पुलिस लगातार दंपति की तलाश में लगी हैं। मेघालय डीजीपी की संपत्ति के परिजनों के साथ भी मीटिंग हो चुकी हैं।
परिवार वालों ने डीजीपी से अपने मन की शंका भी व्यक्त की है। हम सभी चाहते हैं कि जल्द से जल्द दोनों का पता चले। हालांकि वहां की परिस्थितियां अनुकूल नहीं है।
यह भी पढ़ें – मेडिकल कॉलेज सभागार में हुआ गोभक्त महिला सम्मेलन, देसी गाय के संरक्षण पर दिया गया जोर
जिस जगह की दोनों लापता हुए हैं। वहां आसपास लगातार बारिश हो रही है। जिस वज़ह से सर्च ऑपरेशन में दिक्कतें आ रही है।
जहां कपल के आखिरी लोकेशन मिली थी। उससे करीब 25 किलोमीटर दूरी पर उनकी स्कूटी मिली है। दोनों जगह पर लगातार तलाशी अभियान जारी है। वह इलाका खाई वाला है। आने-जाने के लिए ठीक रास्ता नहीं है।
पुलिस ने आसपास के जनजाति से मदद के लिए बातचीत की है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने वहां के मुख्यमंत्री काॅनराड कोंगकल संगमा से बात करके जल्द से जल्द दंपत्ति को ढूंढने को कहा है।
दंपति के परिजन भी शिलांग पहुंच गए हैं अपने स्तर से उन्हें ढूंढने का प्रयास कर रहे हैं। इंदौर पुलिस लगातार परियोजना के संपर्क में हैं। परिजनों को कोई भी जानकारी मिलती है तो इंदौर डीसीपी राजेश त्रिपाठी को देते हैं।
राजेश त्रिपाठी शिलांग एसपी को मामले की जानकारी देते हैं। पिछले दिन परिजनों को वहां से स्थानीय लोगों पर आशंका जताई थी। उन्होंने इसकी जानकारी इंदौर डीसीपी को दी।
इसके बाद डिसिप्लिन शिलांग सपा के सामने पूरा मामला रखा था। इसके बाद स्थानीय लोगों से पूछताछ के लिए एक टीम गठित की गई थी। पूछताछ में कुछ खास नहीं पता चला था।
यह भी पढ़ें – हिमाचल प्रदेश हादसे में पंजाब के पांच लोगों की मौत, एक गंभीर घायल, पुल की रेलिंग से टकराई गाड़ी