इतना प्रताड़ित करूंगा कि घर से भाग जाएगी
ससुराल में बेटी की संदिग्ध मौत पर मायके वालों का गंभीर आरोप
मुकेश कुमार (क्राइम एडिटर इन चीफ) कानपुर (उत्तर प्रदेश)। कानपुर के वरुण विहार निवासी जितेंद्र सिंह की 24 वर्षीय बेटी मीना यादव की मौत ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं। पिता का आरोप है की बेटी की शादी के बाद से ही ससुराल वाले उसे दहेज के लिए मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहे थे। मीना की शादी 11 मई को पनकी गंगागंज निवासी रविराज उर्स गोपाल से धूमधाम से हुई थी।
यह भी पढ़ें :- श्रद्धालुओं से भरी पिकअप वैन अनियंत्रित होकर गड्ढे में जा गिरी पांच की मौके पर हुई मौत
जितेंद्र के मुताबिक शादी में समर्थ अनुसार दहेज भी दिया गया था। लेकिन शादी के कुछ ही दिनों बाद ससुराल वाले ₹100000 और बाइक की मांग करने लगे। जितेंद्र ने बताया ससुराल वाले बेटी से कहते थे कि इतना प्रताड़ित करूंगा,’ कि घर छोड़कर भाग जाएगी तू’।
लेकिन मेरी बेटी ने घर छोड़ने से इनकार कर दिया तो उसे मार डाला। पिता ने बताया कि 1 जुलाई को जब वह बेटी से मिलने पहुंचे तो उसने ससुराल में हो रही प्रताड़ना की पूरी कहानी बताई, बेटी बहुत घबराई हुई थी। शाम को भी फोन पर बात हुई और उन्होंने उसे ढाढस बंधाया। लेकिन उसी रात करीब 9:00 बजे ससुराल वालों का फोन आया कि मीना बेहोश हो गई है और उसे चांदनी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
2 अगस्त को मीना की तबीयत बिगड़ने पर उसे हैलट अस्पताल रेफर किया गया। जहां रविवार देर रात इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। जब मायके वालों ने पोस्टमार्टम कराने की बात कही तो ससुराल वाले शव का डेठ सर्टिफिकेट लेकर अस्पताल से चुपचाप निकल गए।
यह भी पढ़ें :- श्रद्धालुओं से भरी पिकअप वैन अनियंत्रित होकर गड्ढे में जा गिरी पांच की मौके पर हुई मौत
मृतक के पिता ने गुजैनी थाने में ससुराल वालों के खिलाफ ताहिर दी है। इस मामले में इंस्पेक्टर अमरनाथ विश्वकर्मा ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।