जब तक केस चल रहा, पीएम मोदी के अजमेर शरीफ़ में चादर चढ़ाने पर हिंदू संगठनों ने जताया ऐतराज़।
पिछले कहीं अवसरों पर यह देखा गया है कि पूर्व केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी पीएम मोदी के प्रतिनिधि बनकर अजमेर शरीफ़ दरगाह पर चादर चढ़ाने जाया करते थे। लेकिन इस बार केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरण रिजिजू उनके प्रतिनिधि बनकर जाएंगे।
मुकेश कुमार (क्राइम एडिटर इन चीफ )TV 9 भारत समाचार नई दिल्ली।
जब तक केस चल रहा है। पीएम मोदी के अज़मेर शरीफ़ में चादर चढ़ाने पर हिंदू संगठनों ने ऐतराज़ जताया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हर साल अज़मेर शरीफ़ दरगाह पर चादर चढ़ाते हैं।
पिछले कहीं अवसरों पर यह देख गया है कि पूर्व केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी पीएम मोदी के प्रतिनिधि बनकर अज़मेर शरीफ़ दरगाह पर चादर चढ़ाने जाया करते थे। लेकिन इस बार केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरण रिजिजू उनके प्रतिनिधि बनकर जाएंगे।
हिंदू सेना के अध्यक्ष ने पीएम को लिखी चिट्ठी।
हिंदू सेना के अध्यक्ष विष्णु गुप्ता ने कहा है कि उन्हें किसी की चादर भेजने से कोई आपत्ति नहीं है। लेकिन संवैधानिक पद से अगर कोई चादर जाती है तो उनके केस पर सीधा असर पड़ेगा।
यह भी पढ़ें – आज धामपुर विधानसभा के ग्राम भनोटी में दो युवक बर्थडे का सामान लेने जा रहे थे , एक लड़के की हुई मौत दूसरा घायल।