जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में एनकाउंटर शुरू, कुलगाम में दसवें दिन भी गोलीबारी जारी

पहाड़ी जिले के दूल इलाके में आतंकियों के मौजूद होने की खुफिया जानकारी मिलने के बाद तलाशी अभियान चलाया गया

मुकेश कुमार  (क्राइम एडिटर इन चीफ) किश्तवाड़  (जम्मू कश्मीर)। दक्षिण कश्मीर के कुलगांव में जारी गोलाबारी रविवार को दसवें दिन में प्रवेश कर गई है। वहीं आज सुबह जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच एक और मुठभेड़ शुरू हो गई। पहाड़ी जिले के दूल इलाके में आतंकियों की मौजूद होने की खुफिया जानकारी मिलने के बाद तलाशी अभियान चलाया गया।

यह भी पढ़ें  :-

उत्तराखंड में 10 साल के मासूम की हत्या, शव के किए कई टुकड़े, दहशत में है लोग

अधिकारियों के अनुसार सुरक्षा बलों को देखते ही छिपे हुए आतंकियों वीडियो ने गोलाबारी शुरू कर दी, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। सुरक्षा बलों को इलाके में दो आतंकियों के छिपे होने की आशंका है। सेना के व्हाइट नाइट कोर ने एक पोस्ट में मुठभेड़ की पुष्टि की है। इसमें कहा गया है कि सतर्क सैनिकों ने एक खुफिया जानकारी पर आधारित अभियान के दौरान रविवार तड़के आगे बढ़े तभी इलाके में छिपे आतंकवादियों ने उनके ऊपर गोली चलाई। सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की। अभियान फिलहाल जारी है यह ताजा मुठभेड़ जम्मू कश्मीर पुलिस द्वारा किस्तबाढ़ में कई घरों की तलाशी लेने के एक दिन बाद शुरू हुई।

जम्मू कश्मीर पुलिस ने शनिवार को किश्तवाड़ जिले में 26 संदिग्धो के घरों की तलाशी ली। इस दौरान हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकवादी मोहम्मद अमीन भट्ट उर्फ जहांगीर सरूरी के घर भी छापेमारी की गई। अधिकारियों ने बताया कि यह छापे अधिकतर पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर से सक्रिय आतंकवादियों और सीमा पर से हथियारों और गोला बारूद की तस्करी करने वाले आतंकवादियों के घरों को निशाना बनाकर मारे गए। पास के डोडा जिले में शुक्रवार को 15 जगह पर इसी तरह की तलाशी ली गई।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया की किश्तवाड़ा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नरेश सिंह के निर्देश पर कई स्थानों पर संंभावि  औचक छापे मारे गए तथा किश्तवाड़ के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रदीप सिंह गोरिया की निगरानी में छापेमारी की गई। उन्होंने कहा किश्तवाड़ चतुरू दच्छन और अथौली में आतंकवादियों और उनके सहयोगियों के ठिकानों और आवासीय परिसरों को निशाना बनाने के लिए एक साथ कई पुलिस टीमों को तैनात किया गया था। उन्होंने बताया कि तलाशी के दौरान पुलिस टीमों ने इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों दस्तावेजों और आतंकवाद के वित्तपोषण कट्टरपंत और सीमा पर संचार से जुड़े अन्य भौतिक साक्ष्य के लिए टारगेट परिसरों की जांच की ।

एसपी किश्तवाड़ा ने आतंकवाद के खिलाफ पुलिस के जीरो टॉलरेंस के रूख को दोहराते हुए कहा पुलिस जिले की शांति, स्थिरता और सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए दृढ़ता से प्रतिबद्ध है। आतंकवादियों के सहायता करने या उन्हें शरण देने में शामिल पाए जाने वाले किसी भी व्यक्ति के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि यह अभियान सतत आतंकवाद विरोधी रणनीति का हिस्सा है। इसका उद्देश्य आतंकवादी बुनियादी ढांचे ओवर ग्राउंड वर्कर्स नेटवर्क को ध्वस्त करना और राष्ट्रीय विरोधी तत्वों के लिए रसद सहायता चैनलों क  को नष्ट करना है। कुलगाम मुठभेड़ का दसवां दिन दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले के अखल इलाके में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ रविवार को दसवें दिन में प्रवेश कर गई। इससे यह घाटी में सबसे लंबे आतंकवाद रोधी अभियानों में से एक बन गयी।

यह भी पढ़ें  :- उत्तराखंड में 10 साल के मासूम की हत्या, शव के किए कई टुकड़े, दहशत में है लोग

रविवार सुबह प्राप्त सूचनाओं के अनुसार सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच कल रात भर गोलाबारी जारी रही। शुक्रवार और शनिवार की दरमियानी रात हुई मुठभेड़ में सेना के दो जवान लॉन्स नायक प्रितपाल सिंह और सिपाही हरमिंदर सिंह शहीद हो गए और दो जवान घायल हो गए। इस ऑपरेशन में 6 सुरक्षाकर्मी भी घायल हुए हैं। अभी तक अधिकारियों ने मुठभेड़ में केवल एक आतंकवादी की मौत की पुष्टि की है। हालांकि स्थानीय रिपोर्ट में कहा गया है कि 1 अगस्त को शुरू हुए अभियान में अब तक 2 आतंकवादी मारे गए हैं।