कृषि योजनाओं की समीक्षा को लेकर संयुक्त कृषि निदेशक का बहराइच दौरा, खेतों का किया निरीक्षण

कृषि भवन में समीक्षा बैठक, चित्तौरा ब्लॉक के क्लस्टर प्रदर्शनों का भी लिया जायज़ा

  • कृषि योजनाओं की समीक्षा को लेकर संयुक्त कृषि निदेशक का बहराइच दौरा, खेतों का किया निरीक्षण
  • कृषि भवन में समीक्षा बैठक, चित्तौरा ब्लॉक के क्लस्टर प्रदर्शनों का भी लिया जायज़ा

अमर सिंह विसेन : बहराइच। संयुक्त कृषि निदेशक, देवीपाटन मंडल गोंडा, श्री लोकेंद्र सिंह ने अपने पूर्व निर्धारित भ्रमण कार्यक्रम के तहत आज जनपद बहराइच का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने कृषि भवन में अधिकारियों के साथ बैठक कर कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की विस्तृत समीक्षा की और संबंधित कर्मचारियों को आवश्यक निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें : नगर पंचायत पयागपुर में अव्यवस्थाओं को लेकर पूर्व विधायक के नेतृत्व में प्रदर्शन, राज्यपाल को भेजा गया ज्ञापन

फील्ड विजिट पर ज़ोर, किसानों को दें तकनीकी मार्गदर्शन

Joint Agriculture Director's visit to Bahraich, inspection of fields to review agricultural schemes

श्री लोकेंद्र सिंह ने निर्देश दिया कि ब्लॉक स्तर के सभी कर्मचारी नियमित रूप से फील्ड विजिट करें और “दयनंदनी” योजनाओं का विशेष रूप से निरीक्षण करें। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वे किसानों को तकनीकी जानकारी प्रदान करें जिससे फसल उत्पादन में वृद्धि हो सके। इसके अलावा, चल रहे फार्म स्कूल्स और प्रदर्शनों की भी निगरानी सुनिश्चित करने के लिए कहा गया।

ग्राम अशोका में क्लस्टर प्रदर्शनों का निरीक्षण

दौरे के क्रम में संयुक्त कृषि निदेशक ने विकासखंड चित्तौरा की ग्राम पंचायत अशोका में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन योजना के अंतर्गत संचालित क्लस्टर प्रदर्शनों का निरीक्षण किया। उन्होंने कृषकों—श्री हरिश्चंद्र, श्री केशवराम, श्री बछराज, श्रीमती वनदेवी और श्री प्रताप नारायण—के खेतों का मुआयना किया। निरीक्षण के दौरान फसल की गुणवत्ता संतोषजनक पाई गई।

नमी बनाए रखने के लिए सिंचाई की सलाह

श्री सिंह ने किसानों को सलाह दी कि वे खेतों में नमी बनाए रखने हेतु समय से सिंचाई करें ताकि फसल की उपज में किसी प्रकार की कमी न हो।

Joint Agriculture Director's visit to Bahraich, inspection of fields to review agricultural schemesइस अवसर पर भूमि संरक्षण अधिकारी डॉ. सौरभ वर्मा, उप संभागीय कृषि प्रसार अधिकारी श्री शिशिर कुमार वर्मा, क्लस्टर प्रभारी नितिन कुमार, पीपीएस श्री मनोज सिंह रावत, प्रभारी राजकीय कृषि बीज भंडार श्री मनोज कुमार, तथा अन्य कृषक उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें : नगर पंचायत पयागपुर में अव्यवस्थाओं को लेकर पूर्व विधायक के नेतृत्व में प्रदर्शन, राज्यपाल को भेजा गया ज्ञापन