कहीं और शादी तय होने पर की थी रुचिका की हत्या
पुलिस के अनुसार हत्या करने के बाद काफी देर तक शाम को घर में ही रखा। इसके बाद शाम को 7:45 बजे मौसम खराब हुआ तो फिर शिवम में बाइक उठाई और रुचिका के शव को बीच में ऐसे रख लिया जैसे बाइक पर बैठी हो।
कहीं और शादी तय होने पर की थी रुचिका की हत्या
- रिपोर्ट : मुकेश कुमार : क्राइम एडिटर इन चीफ : धामपुर , बिजनौर।
कहीं और शादी तय होने पर प्रेमी ने ही प्रेमिका को गला घोंटकर मार डाला, फिर मां और पिता की मदद से शव को नहर में फेंक दिया है।
पुलिस ने आरोपी युवक और उसके मां-बाप को गिरफ़्तार करते हुए रुचिका हत्याकांड का खुलासा कर दिया है।
बृहस्पतिवार को धामपुर पुलिस ने गांव सुहागपुर शिवम उसके पिता ऋषि पाल और मां सुमेश को गिरफ़्तार किया गया।
पूछताछ पर एएसपी पूर्वी ए.के. श्रीवास्तव ने बताया कि रुचिका और शिवम के बीच साल 2016 से प्रेम संबंध थे। शिवम रुचिका से शादी करना चाहता था। मगर रुचिका और उसके परिवार वालों ने डेढ़ साल पहले सरकारी नौकरी लगने पर ही शादी करने की शर्त रख दी।
परिवार वालों ने रुचिका की शादी एक व्यापारी से तय कर दी।
यह भी पढ़ें – नेपालगंज–दिल्ली सीधी उड़ान की मांग तेज़, कैलाश मानसरोवर धार्मिक पर्यटन को मिलेगी नई रफ्तार
10 मई को शिवम ने रुचिका को फोन करके आरएसएम कॉलेज पर बुलाया, जो कि उसे अपने घर ले गया। जहां पर उसने शादी करने की बात कही। मगर रुचिका ने कहीं और रिश्ता तय होने पर शादी से इनकार कर दिया।
इसके बाद रुचिका ने उसके घर से निकलने का प्रयास किया। जिस पर आरोपी शिवम ने गला दबाकर उसकी हत्या कर दी।

बाइक पर शव रखकर नहर में फेंका
पुलिस के अनुसार, हत्या करने के बाद काफी देर तक शव को घर में ही रखा। इसके बाद शाम को 7:45 बजे मौसम खराब हुआ तो भी शिवम ने बाइक उठाई और रुचिका के शव को बीच में ऐसे रख लिया जैसे बाइक पर बैठी हो।
शव के पीछे शिवम की मां बाइक पर बैठ गई। फिर पुल से नहर में शव फेंक दिया।
गांव दीत्तनपुर निवासी रुचिका 10 मई को घर से ब्यूटी पार्लर पर काम करने के लिए निकली थी। इसके बाद नहीं लौटी तो उसके परिवार वालों ने शिवम के परिवार से संपर्क साधा। जिन्होंने आश्वासन दिया था कि एक-दो दिन में रुचिका को बुलवा देंगे।
अनहोनी के आशंका पर 16 मई को आरोपी शिवम के ख़िलाफ़ युवती को ले जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई गई। रिपोर्ट दर्ज होने और दबाव बढ़ने पर आरोपी घर पर ताला लगाकर कहीं चले गए थे।
18 मई को रुचिका का शव नहर से बरामद किया गया। शव बरामद होने के बाद मृतका के परिवार वालों ने खूब हंगामा करते हुए हत्या के जाने का आरोप लगाया था।
पुलिस ने हत्याकांड में संयुक्त एक बाइक और एक चप्पल भी शिवम के घर से बरामद कर ली है।
यह भी पढ़ें – डीपीआरओ ने गिरधरपुर और किशुनपुर माफी पंचायत भवनों का किया औचक निरीक्षण