कर्नाटक में बारिश का कहर , भूस्खलन में दो मासूम समेत तीन की मौत, एक महिला के लिए रेस्क्यू जारी

उल्लाल के डेरालाकाटे क्षेत्र में नौशाद के घर के पीछे की पहाड़ी और रिटेनिंग वॉल अचानक ढह गई। हादसे के वक्त उनकी बेटी नईमा खिड़की के पास सो रही थी।

कर्नाटक में बारिश का कहर , भूस्खलन में दो मासूम समेत तीन की मौत , एक महिला के लिए रेस्क्यू जारी 

  • रिपोर्ट : मुकेश कुमार : क्राइम एडिटर इन चीफ : दक्षिण कन्नड़ , कर्नाटक। 

कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ जिले में लगातार हो रही है मूसलाधार बारिश ने कहर बरपा दिया हैं। शुक्रवार को जिले के उल्लाल तालुक में हुए दो अलग-अलग भूस्खलनों में दो बच्चों समेत तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई।

जबकि एक महिला मलबे में दबी हुई है। उसके लिए युद्धस्तर पर बचाव अभियान चलाया जा रहा है।

उल्लाल के डेरालाकाटे क्षेत्र में नौशाद के घर के पीछे की पहाड़ी और रिटेनिंग वॉल अचानक ढह गई है। हादसे के वक्त उनकी बेटी नईमा खिड़की के पास सो रही थी और मलबे में दबने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

यह भी पढ़ें – मनरेगा में महाघोटाला: बहराइच के चित्तौरा ब्लॉक में फर्जीवाड़े का खुलासा, गुलहरिया बना हॉटस्पॉट

बाढ़ से जनजीवन अस्त -व्यस्त 

केवल भूस्खलन ही नहीं, बल्कि नहरों में अतिक्रमण के कारण उल्लाल, कुम्पाला, पिलर, कल्लप्पु , धर्मनगर, तलपडी, और कोलकाता जैसे क्षेत्रों में भारी जल भराव हो गया है।

मोगावीरा समुदायों के लोग नावों से घरों में फंसे लोगों को बाहर निकाल रहे हैं। वहां के लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है।

इलाकों में लोगों ने रातों रात अपने घर खाली कर दिए हैं।

स्थिति की गंभीरता को देखते हुए दक्षिण कन्नड़ जिला कलेक्टर आनंद ने सभी आंगनवाड़ी, प्राथमिक, माध्यमिक और निजी स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी है।

रात में ही प्रशासनिक अधिकारी तहसीलदार पुट्टाराजू, निरीक्षक प्रमोद, नगर पालिका अधिकारी, ग्राम लिपिक सुरेश ने घटनास्थलों का दौरा कर हालात का जायजा लिया है।

यह भी पढ़ें – रीवा में आसमान से गिरी मौत की बिजली, पति-पत्नी और मासूम बेटे की मौत