कट्टे की व्यवस्था करो, पंडित जी को जेल भेजना है, अमेठी दरोगा का ऑडियो वायरल
समाजवादी पार्टी ने योगी सरकार पर हमला बोला है। पार्टी पोस्ट पर लिखा है कि सिंह दरोगा जी ने अपने मुखबिर से कहा कि 315 यानी देसी कट्टे का जुगाड़ करो पंडित जी को बुक करना यानी जेल भेजना है।
कट्टे की व्यवस्था करो , पंडित जी को जेल भेजना है , अमेठी दरोगा का ऑडियो वायरल
- रिपोर्ट : मुकेश कुमार : क्राइम एडिटर इन चीफ : अमेठी , उत्तर प्रदेश।
जिले में एक दरोगा का एक ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस ऑडियो में जिले के मुसाफ़िर खाना थाने के तैनात एक दरोगा का ऑडियो है।
कथित ऑडियो दरोगा हेम नारायण सिंह और मुखबिर हिमांशु का बताया जा रहा है।
इसमें दरोगा एक देसी कट्टा मंगवाकर पंडित जी को जेल भेजने की बात कर रहे हैं।
वायरल ऑडियो से साफ प्रतीत होता है कि थाने में बैठे किसी व्यक्ति को पुलिस फर्जी तरीके से जेल भेजना चाह रही है। जानकारी के अनुसार, ऑडियो 7 मई की है। वहीं समाजवादी पार्टी ने इस वायरल ऑडियो को लेकर उत्तर प्रदेश पर हमला बोल रही है।
यह भी पढ़ें – हिमाचल प्रदेश हादसे में पंजाब के पांच लोगों की मौत, एक गंभीर घायल, पुल की रेलिंग से टकराई गाड़ी
फिलहाल वायरल ऑडियो की पुष्टि हम नहीं करते हैं।
समाजवादी पार्टी ने योगी सरकार पर हमला बोला है। पार्टी एक्स पोस्ट कर लिखा है कि सिंह दरोगा जी ने अपने मुखबिर से कहा है कि 315 यानी देसी कट्टे का जुगाड़ करो, पंडित जी को बुक करना यानी जेल भेजना है।
कोई सबूत चाहिए उत्तर प्रदेश में व्याप्त एक जाति विशेष के जातिवाद, आतंकवाद, उग्रवाद, गुंडाराज और सट्टा संरक्षित भ्रष्टाचार के बारे में?
मुसलमानों, दलितों, पिछड़ा के साथ-साथ ब्राह्मणों को चुन-चुन कर निशाना बनाया जा रहा हैं। उत्तर प्रदेश में अगर अभी भी भाजपा समर्थक बह्मणों को यह लगता है कि यह योगी सरकार उनके समर्थक और संरक्षण है, तो भारी गलतफहमी में है।
यह सरकार या भाजपा किसी के सगे नहीं है। जिले के एडिशनल एसपी शैलेंद्र सिंह ने बताया कि मामले के जांच के आदेश दे दिए गए हैं। जांच के बाद मामले में उचित कार्यवाही की जाएंगी।
यह भी पढ़ें – सब इंस्पेक्टर की रिवाल्वर से युवक को लगीं गोली, शव को कार में रखकर नदी में फेंका