खीरी पुलिस अधीक्षक ने श्रावण मेले की तैयारियों का लिया जायज़ा, सुरक्षा व्यवस्था को लेकर दिए निर्देश

श्रावण मास के तृतीय सोमवार पर गोला गोकर्णनाथ में बढ़ेगी भीड़, पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने मेला क्षेत्र का किया निरीक्षण, ड्यूटी पर तैनात कर्मियों को किया ब्रीफ

  • खीरी पुलिस अधीक्षक ने श्रावण मेले की तैयारियों का लिया जायज़ा, सुरक्षा व्यवस्था को लेकर दिए निर्देश
  • श्रावण मास के तृतीय सोमवार पर गोला गोकर्णनाथ में बढ़ेगी भीड़, पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने मेला क्षेत्र का किया निरीक्षण, ड्यूटी पर तैनात कर्मियों को किया ब्रीफ

रिपोर्ट : आयुष पाण्डेय : लखीमपुर खीरी। यूपी के जनपद लखीमपुर खीरी में श्रावण मास के तृतीय सोमवार के अवसर पर गोला गोकर्णनाथ में लगने वाले मेले और श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए पुलिस अधीक्षक श्री संकल्प शर्मा ने शुक्रवार को मेला क्षेत्र का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था का जायज़ा लिया और ड्यूटी में लगे अधिकारियों व कर्मचारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें : संविधान बचाने को एकजुट होने का आह्वान, महेवागंज में आयोजित आरक्षण दिवस समारोह में बोले सांसद नीरज मौर्या

Kheri Superintendent of Police took stock of preparations for Shravan fair, instructions regarding security arrangement

श्रावण मास के दौरान गोला गोकर्णनाथ में लाखों की संख्या में श्रद्धालु बाबा भोलेनाथ के दर्शन के लिए पहुंचते हैं। इसी को लेकर पुलिस अधीक्षक खीरी श्री संकल्प शर्मा ने आज गोला थाना क्षेत्र का भ्रमण किया। उन्होंने पूरे मेला क्षेत्र की सुरक्षा और व्यवस्थाओं की समीक्षा की।

निरीक्षण के दौरान उन्होंने प्रमुख मार्गों, चौराहों और संवेदनशील स्थानों पर खुद जाकर तैयारियों का जायज़ा लिया। ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों और जवानों को ब्रीफिंग करते हुए उन्होंने भीड़ नियंत्रण, ट्रैफिक मैनेजमेंट, कावड़ियों की सुरक्षा और शांति व्यवस्था बनाए रखने के दिशा-निर्देश दिए।

पुलिस अधीक्षक ने निर्देश दिया कि सभी अधिकारी क्षेत्र में मुस्तैदी से गश्त करें और किसी भी प्रकार की आपराधिक गतिविधि या अव्यवस्था को रोकने के लिए अलर्ट रहें। इसके साथ ही आम जनमानस को सुरक्षा का अहसास होना चाहिए।

Kheri Superintendent of Police took stock of preparations for Shravan fair, instructions regarding security arrangementउन्होंने यह भी कहा कि मेले को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए पुलिस विभाग के साथ-साथ अन्य विभागों के साथ तालमेल बनाकर समस्त व्यवस्थाएं दुरुस्त रखी जाएं।

यह भी पढ़ें : संविधान बचाने को एकजुट होने का आह्वान, महेवागंज में आयोजित आरक्षण दिवस समारोह में बोले सांसद नीरज मौर्या