खीरी के बबलू प्रधान की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत, परिवार में पसरा मातम

थाना खमरिया क्षेत्र में ऐरा पुल के पास बुलेट और बुलेरो की आमने-सामने टक्कर, मौके पर ही प्रधान की जान गई

  • खीरी के बबलू प्रधान की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत, परिवार में पसरा मातम
  • थाना खमरिया क्षेत्र में ऐरा पुल के पास बुलेट और बुलेरो की आमने-सामने टक्कर, मौके पर ही प्रधान की जान गई

रिपोर्ट : निर्मल कुमार शुक्ला : खीरी। यूपी क़े खीरी जनपद के नकहा क्षेत्र से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है। ब्लॉक रेहरिया के ग्राम प्रधान बबलू की शनिवार को एक सड़क दुर्घटना में मौके पर ही मौत हो गई। हादसा थाना खमरिया क्षेत्र के ऐरा पुल के पास हुआ, जहां उनकी बुलेट बाइक को एक तेज़ रफ्तार बुलेरो ने टक्कर मार दी। इस दुर्घटना से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

यह भी पढ़ें : बहराइच के विद्यार्थियों ने विस्टाडोम ट्रेन से किया दुधवा और कतर्नियाघाट का इको टूरिज्म भ्रमण

Kheri's Bablu Pradhan's tragic death in road accident, mourning in family
फोटो : घटनास्थल पर जमा भीड़

आपको बताते चलें कि शनिवार की सुबह करीब 10 बजे की घटना है जब बबलू प्रधान, जो रेहरिया ब्लॉक के नकहा क्षेत्र में ग्राम पंचायत के निर्वाचित प्रधान थे, किसी जरूरी काम से अपनी बुलेट मोटरसाइकिल से बाहर निकले थे। जैसे ही वह थाना खमरिया अंतर्गत ऐरा पुल के पास पहुंचे, सामने से आ रही एक बुलेरो ने तेज़ी से उन्हें टक्कर मार दी।

टक्कर इतनी ज़ोरदार थी कि बबलू प्रधान दूर जाकर गिरे और उनके सिर में गंभीर चोट आई। आसपास के लोग जब तक उन्हें अस्पताल पहुंचाते, तब तक उन्होंने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

परिवार में कोहराम, गांव में मातम

बबलू की मौत की खबर जैसे ही गांव पहुंची, पूरे परिवार में चीख-पुकार मच गई। पत्नी और बच्चे सदमे में हैं। गांववाले प्रधान के मिलनसार स्वभाव और सामाजिक सेवा को याद करते हुए नम आंखों से उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं। बबलू अपने गांव के युवाओं के बीच काफी लोकप्रिय थे।

पुलिस जांच में जुटी, बुलेरो चालक फरार

Kheri's Bablu Pradhan's tragic death in road accident, mourning in familyसूचना मिलते ही खमरिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस का कहना है कि बुलेरो चालक मौके से फरार हो गया है और उसकी तलाश की जा रही है। बुलेरो को कब्जे में ले लिया गया है।

यह भी पढ़ें : बहराइच के विद्यार्थियों ने विस्टाडोम ट्रेन से किया दुधवा और कतर्नियाघाट का इको टूरिज्म भ्रमण