खेत में दिखा अजगर, दहशत में आए किसान, भीड़ ने लिया घेर

स्थिति को देखते हुए ग्रामीणों ने वन विभाग को सूचना दी। लेकिन समाचार लिखे जाने तक विभाग की टीम मौके पर नहीं पहुंची थी। स्थानीय लोगों ने बताया कि इस क्षेत्र में पहले भी बड़े सांप देखे जा चुके हैं, लेकिन इस तरह का अजगर पहली बार दिखाई दिया है।

खेत में दिखा अजगर , दहशत में आए किसान , भीड़ ने लिया घेर 

  • रिपोर्ट : मुकेश कुमार : क्राइम एडिटर इन चीफ : हीमपुर दीपा , बिजनौर , उत्तर प्रदेश।

थाना हीमपुर दीपा क्षेत्र के उमरी पीर  में उस समय हड़कंप मच गया, जब एक खेत में अजगर सांप दिखाई दिया।

खेत में कार्य कर रहे किसान ने जैसे ही विशालकाय अजगर को देखा, उसके होश उड़ गए।

देखते ही देखते यह खबर गांव में फैल गई और बड़ी संख्या में लोग खेत की ओर दौड़ पड़े।

यह भी पढ़ें – शादी के दूसरे दिन खंभे से चिपका मिला दूल्हा, देखते ही दुल्हन की निकल गई चीख, रात में अचानक हो गया था गायब

गांव वालों ने अजगर को देखने के लिए खेत के आसपास जमावड़ा लगा लिया।

कुछ ग्रामीण तो मोबाइल से वीडियो बनाने लगे, वहीं कुछ युवक अजगर को छोड़ते हुए भी नज़र आए।

जिससे उसकी सुरक्षा और लोगों की जान को खतरा उत्पन्न हो गया।

स्थिति को देखते हुए ग्रामीणों ने वन विभाग को सूचना दी।

लेकिन समाचार लिखे जाने तक वन विभाग की टीम मौके पर नहीं पहुंची थी।

स्थानीय लोगों ने बताया है कि इस क्षेत्र में पहले भी बड़े सांप देखें जा चुके हैं, लेकिन इस तरह का अजगर पहली बार दिखाई दिया है।

ग्रामीणों का कहना है कि वन विभाग को ऐसे मामलों में त्वरित कार्यवाही करनी चाहिए।

ताकि सांप को सुरक्षित पकड़ा जा सकें और लोगों की सुरक्षा भी सुनिश्चित हो सकें।

यह भी पढ़ें – एक-एक कर सभी छोड़कर चले गए, पहले भाई फिर बहन और अंत में मां ने तोड़ा दम, तीनों ने की खुदकुशी