लखीमपुर खीरी: किराना दुकान पर काम करने वाले किशोर का शव तेजाब से जला हुआ मिला, दहशत का माहौल

पुलिस की निष्क्रियता से नाराज़ हैं क्षेत्रवासी, न्याय की मांग

  • लखीमपुर खीरी: किराना दुकान पर काम करने वाले किशोर का शव तेजाब से जला हुआ मिला, दहशत का माहौल
  • पुलिस की निष्क्रियता से नाराज़ हैं क्षेत्रवासी, न्याय की मांग

निर्मल कुमार शुक्ला : लखीमपुर खीरी। जिले के ईसानगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत हसनपुर कटौली गांव में एक किशोर की दर्दनाक मौत ने पूरे क्षेत्र को हिला कर रख दिया है। जानकारी के मुताबिक यह लड़का पास की एक किराना दुकान पर काम करता था और 9 जुलाई 2025 को दोपहर 1 बजे खाना खाने घर आया था। लेकिन इसके बाद वह दुकान पर वापस नहीं लौटा।

यह भी पढ़ें : पयागपुर को मिला आयुष चिकित्सालय का तोहफा, विधायक सुभाष त्रिपाठी के प्रयास लाए रंग

Lakhimpur Kheri: The body of a teenager working at a grocery shop found burnt from acid, panic atmospher
फोटो : मृतक फाइल फोटो

परिजनों ने पूरे इलाके में खोजबीन की लेकिन दो दिनों तक कोई जानकारी नहीं मिल सकी। आज 11 जुलाई की सुबह लगभग 11:30 बजे सूचना मिली कि गांव की सहकारी समिति के एक बंद कमरे में उसका शव पड़ा हुआ है। जब लोग मौके पर पहुंचे तो देखा कि लड़के के शरीर पर तेजाब डाला गया था, जिससे उसकी हालत बेहद भयावह हो चुकी थी।

क्षेत्र में भय और आक्रोश

घटना के बाद पूरे ईसानगर क्षेत्र में डर और आक्रोश का माहौल है। स्थानीय लोगों का कहना है कि “यह प्रशासन की लापरवाही का नतीजा है। अगर समय रहते कार्रवाई होती, तो शायद बच्चा बच सकता था।”

  • 9 जुलाई को दोपहर में घर लौटने के बाद रहस्यमय तरीके से लापता हुआ किशोर
  • 11 जुलाई को सहकारी समिति के बंद कमरे में मिला शव
  • मृतक के ऊपर फेंका गया तेजाब, शव की हालत बेहद दर्दनाक
  • पुलिस की निष्क्रियता से नाराज़ हैं क्षेत्रवासी, न्याय की मांग

गांव वालों ने यह भी कहा कि यह कुदरत का कहर नहीं बल्कि इंसानियत के दुश्मनों की हैवानियत है। उन्होंने पुलिस और प्रशासन की निष्क्रियता पर सवाल उठाते हुए कहा कि ईसानगर कोतवाली में न्याय नहीं मिल रहा, जिससे अपराधियों के हौसले बुलंद हैं।

प्रशासन पर उठे सवाल

लखीमपुर खीरी में जहां एक ओर तेज-तर्रार जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक कार्यरत हैं, वहीं दूसरी ओर लगातार ऐसी घटनाएं प्रशासनिक गंभीरता पर सवाल खड़े कर रही हैं। जनता पूछ रही है कि अपराधियों को इतनी हिम्मत कहां से मिल रही है?

जनता की मांग

  • दोषियों की तत्काल गिरफ्तारी
  • मामले की एसआईटी जांच
  • मृतक के परिजनों को मुआवजा
  • सहकारी समिति की भूमिका की भी जांच

यह भी पढ़ें : पयागपुर को मिला आयुष चिकित्सालय का तोहफा, विधायक सुभाष त्रिपाठी के प्रयास लाए रंग