बहराइच में बड़ा हादसा: ट्रैक्टर-ट्राली खाई में गिरी, एक की मौत, 7 घायल

स्टेयरिंग फेल होने से हुआ हादसा, घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, मुंडा संस्कार के लिए जा रहे थे सभी 

रिपोर्ट : अतुल त्रिपाठी : बहराइच। बहराइच में गुरुवार को एक बड़ा हादसा हो गया, जब मुंडन संस्कार के लिए जा रहे परिवार से भरी ट्रैक्टर-ट्राली अचानक अनियंत्रित होकर खाई में गिर गयी। यह दुर्घटना ग्राम परसोरा, थाना दरगाह शरीफ क्षेत्र में बहराइच-भिनगा रोड पर हुई। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि सात लोग घायल हो गए।

यह भी पढ़ें : 22 करोड़ की बाढ़ परियोजनाओं का जल शक्ति मंत्री ने किया लोकार्पण व शिलान्यास

क्या है पूरा मामला?

Large accident in Bahraich: tractor-trolley falls into a ditch, one killed, 7 injured
फोटो : बहराइच में हुए हादसे की जानकारी देते पुलिस अधिकारी

श्रावस्ती जनपद के थाना गिलौला क्षेत्र के करौंदी दाखिला एकडगवा गांव निवासी प्रमोद उर्फ़ लड़कऊ यादव (पुत्र रिक्खीराम) अपने पुत्र के मुंडन संस्कार के लिए परिवार के 30-35 सदस्यों के साथ ट्रैक्टर-ट्राली से चकिया समय, थाना रिसिया, जनपद बहराइच जा रहे थे। इस दौरान ट्रैक्टर को खुद प्रमोद चला रहा था।

जैसे ही ट्रैक्टर ग्राम परसोरा, थाना दरगाह शरीफ क्षेत्र के पास पहुंचा, अचानक उसका स्टेयरिंग फेल हो गया। इससे ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बनी खाई में जा गिरा, जिसमें पानी और जलकुंभी भरी हुई थी।

हादसे में एक की मौत, 7 घायल

हादसे में विद्याराम यादव (55 वर्ष), पुत्र मथुरा, निवासी करौंदी दाखिला एकडगवा, श्रावस्ती की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, 7 अन्य लोग घायल हो गए। घायलों को तुरंत एंबुलेंस और अन्य साधनों से बहराइच मेडिकल कॉलेज भेजा गया। राहत की बात यह है कि सभी घायलों की हालत सामान्य बताई जा रही है और कोई गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ।

पुलिस ने ट्रैक्टर-ट्राली को लिया कब्जे में

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और राहत कार्य शुरू किया। ट्रैक्टर-ट्राली को पुलिस ने अपनी कस्टडी में ले लिया है। मौके पर शांति व्यवस्था बनी हुई है और किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए पुलिस तैनात कर दी गई है।

प्रशासन ने की अपील

प्रशासन ने ग्रामीणों से अपील की है कि यात्रा के दौरान ट्रैक्टर-ट्राली का उपयोग सावधानीपूर्वक करें और नियमित रूप से वाहनों की जांच कराएं, ताकि इस तरह की दुर्घटनाओं से बचा जा सके।

यह भी पढ़ें : 22 करोड़ की बाढ़ परियोजनाओं का जल शक्ति मंत्री ने किया लोकार्पण व शिलान्यास