- पशु तस्करी पर भागलपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, चार ट्रकों से सैकड़ों मवेशी बरामद, तीन तस्कर गिरफ्तार
- सीनियर एसपी की रणनीति से मिली बड़ी सफलता, सीमावर्ती इलाके में फैले नेटवर्क में हड़कंप
रिपोर्ट : अमित कुमार : भागलपुर : बिहार। भागलपुर पुलिस ने गोपनीय सूचना के आधार पर पशु तस्करी के एक बड़े नेटवर्क का भंडाफोड़ किया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) हृदय कांत को जानकारी मिली थी कि झारखंड से भारी मात्रा में मवेशियों की तस्करी कर सीमावर्ती क्षेत्रों में पहुँचाया जा रहा है।
यह भी पढ़ें : कुपोषण उन्मूलन की ओर बड़ा कदम: बहराइच में 30 सितम्बर तक चलेगा त्रैमासिक ‘संभव अभियान’
अभियान के दौरान पुलिस ने चार ट्रकों को रोका, जिनमें मवेशियों को अमानवीय ढंग से ठूंसा गया था। मौके पर ही तीन पशु तस्करों को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस की इस कार्रवाई से तस्करों में अफरा-तफरी मच गई।
क्या बोले पुलिस अधिकारी
एसएसपी हृदय कांत ने कहा, “यह अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई है। हम पशु तस्करी के इस अवैध नेटवर्क को पूरी तरह खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।”
जांच जारी
गिरफ्तार तस्करों से पूछताछ की जा रही है, जिससे इस गिरोह के अन्य सदस्यों के नाम सामने आ सकते हैं। बरामद ट्रकों और मवेशियों को पुलिस ने कब्जे में लेकर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
पुलिस सूत्रों का कहना है कि यह गिरोह लंबे समय से इस अवैध व्यापार में लिप्त था और झारखंड से पशुओं को बिहार के विभिन्न सीमावर्ती जिलों में पहुंचाता था।
यह भी पढ़ें : कुपोषण उन्मूलन की ओर बड़ा कदम: बहराइच में 30 सितम्बर तक चलेगा त्रैमासिक ‘संभव अभियान’