लव मैरिज की मर्डर एंडिंग, मोबाइल पर बात करने से नाराज़ पति ने पत्नी को कुल्हाड़ी से काट डाला, शव के पास खड़ा रहा
4 साल पहले किया था प्रेम विवाह, ग्रामीणों ने बताया कि ऋषि का अपने ही गांव की रहने वाली प्रतिभा वनवासी उर्फ़ प्रिया से प्रेम प्रसंग चल रहा था।
लव मैरिज की मर्डर एंडिंग , मोबाइल पर बात करने से नाराज़ पति ने पत्नी को कुल्हाड़ी से काट डाला ,शव के पास खड़ा रहा
- रिपोर्ट : मुकेश कुमार : क्राइम एडिटर इन चीफ : अमेठी , उत्तर प्रदेश ।
जिले में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। रामगंज थाना क्षेत्र में पति ने अपनी पत्नी पर कुल्हाड़ी से हमला कर मौत के घाट उतार दिया
वारदात को अंजाम देने के बाद पति घटना स्थल से भागा नहीं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी पति कुल्हाड़ी सहित गिरफ़्तार कर लिया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के मुताबिक, रामगंज थाना क्षेत्र के शिवपुर मवैया गांव निवासी ऋषि वर्मा की पत्नी प्रतिभा सोमवार के दोपहर को घर के बाहर छप्पर के नीचे लेटी थी। तभी पति ऋषि कुल्हाड़ी लेकर पहुंचा और पत्नी की गर्दन पर ताबड़तोड़ वार कर दिया।
यह भी पढ़ें – लुधियाना में आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका, कमलजीत सिंह करवाल कांग्रेस में शामिल
जिससे पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई। घटना को अंजाम देकर पति मौके पर ही खड़ा रहा।
ग्रामीणों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। दिनदहाड़े हुई हत्या की सनसनीखेज वारदात की जानकारी मिलते ही रामगंज पुलिस मौके पर पहुंची और घटना में कुल्हाड़ी के साथ हतयारोपी के पति को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने शव को क़ब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

प्रतिभा के लगातार बात करने से था नाराज़
प्रतिभा अपने मोबाइल फ़ोन से अक्सर किसी से बात करती थी। इसी बात को लेकर अक्सर दोनों पति-पत्नी में विवाद हुआ करता था। सोमवार को भी प्रतिभा मोबाइल फ़ोन पर बात कर रही थी।
तभी ऋषि पत्नी के पास पहुंचा और पूछताछ शुरू कर दी। पूछताछ के बाद दोनों में विवाद होने लगा। जिसके बाद ऋषि ने घर के अंदर रखी कुल्हाड़ी से प्रतिभा गर्दन पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
रामगंज थाना अध्यक्ष कृष्ण मोहन सिंह ने बताया कि आरोपी युवक को हिरासत में लिया गया है। शव को पंचनामा करवा कर पीएम के लिए भेज दिया गया है। अभी तहरीर नहीं मिली है।
अभी तहरीर नहीं मिली है, तहरीर मिलते ही मुक़दमा दर्ज़ कर कठोर कार्यवाही की जाएंगी।
यह भी पढ़ें – GDA सुपरवाइजर 2 लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ़्तार