लग्जरी कारों से भरा कंटेनर पुल तोड़कर 100 फीट नीचे गिरा, तूफान बनकर आई ड्राइवर की मौत

कंटेनर पुल से करीब 100 फीट नीचे नर्मदा नदी में गिरा। जिस स्थान पर ट्रक गिरा वह घाट का पथरीला हिस्सा था और लोग वहां पर स्नान करते थे।

लग्जरी कारों से भरा कंटेनर पुल तोड़कर 100 फीट नीचे गिरा , तूफान बनकर आई ड्राइवर की मौत 

  • रिपोर्ट : मुकेश कुमार : क्राइम एडिटर इन चीफ : धार , मध्य प्रदेश ।

जिले के खलघाट नर्मदा पुल पर एक बार फिर बड़ा हादसा हुआ है। मुंबई आगरा नेशनल हाईवे पर बने इस पुल से तेज़ कार खराब कंटेनर सीधे नदी में जा गिरा।

इस भीषण हादसे में नीचे गिरे ड्राइवर की दर्दनाक मौत हो गई।

आपको बता दें कि ट्रक क्रमांक UP 32 JN 7767 में एक जाने मानी कंपनी की कारें थी। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, उस दौरान तेज आंधी चल रही थी। जिससे ट्रक अनियंत्रित होकर रेलिंग तोड़ते हुए सीधे नदी में जा गिरा।

यह भी पढ़ें – 16 जून से 19 जून तक जानकीकुण्ड चिकित्सालय में होंगा विशाल हृदय रोग कैंप का आयोजन

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, लोगों की मदद से घायल ट्रक ड्राइवर को जब बाहर निकाला गया, तब उसकी सांसे चल रही थी। उसे नज़दीकी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां कुछ देर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

100 फीट नीचे गिरा कंटेनर , पहले भी जा चुकी है 13 लोगों की जान 

कंटेनर पुल से करीब 100 फीट नीचे नर्मदा नदी में गिरा। जिस स्थान पर ट्रक गिरा वह घाट का पथरीला हिस्सा था और लोग वहां स्नान करते थे।

गनीमत रही हैं कि इस दौरान घाट पर कोई नहीं था, आपको बता दें कि साल 2022 में भी इसी पुल से बस गिरने से 13 यात्रियों की मौत हो गई थी। तब भी रेलिंग और पुल की हालत पर सवाल उठे थे।

लेकिन लापरवाही का आलम ऐसा है कि हालात फिर भी नहीं बदलें।

40 साल पुराना है पुल

नेशनल हाईवे पर बना यह पुल करीब 40 साल पुराना है। इसकी रेलिंग जगह-जगह से क्षतिग्रस्त है। स्थानीय लोगों का कहना है कि टोल कंपनी तो टोल वसूल रही है, लेकिन अपने दायरे में आने वाले इस पुल की सुध नहीं ली जा रही हैं।

2022 में बस हादसे के बाद पुल को  ” वन वे ” किया गया था। पुलिस जवान भी तैनात किए गए थे।

लेकिन एक महीने बाद सब पहले की तरह हो गया था। वहीं मौके पर पहुंचे मेंटेनेंस अधिकारी ने कहा कि NHAI की टीम अभी नहीं आई है, टीम आकर जांच करेंगी।

यह भी पढ़ें – अरब सागर में जलता रहा मालवाहक जहाज़ “वैन हाई 530”, 28 घंटे बाद भी आग बेकाबू