मिनी नंदिनी कृषक समृद्धि योजना में लाभार्थियों का किया गया रेंडमाइजेशन प्रक्रिया द्वारा चयन।

डॉक्टर ओ.पी. मिश्रा मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी के द्वारा योजना के विषय में विस्तृत जानकारी दी गई तथा लाभार्थियों के नाम पर क्रमवार बैठक में बताए गए जिनका चयन रेडमाइजेशन प्रक्रिया द्वारा योजना में आवंटित लक्ष्य 04 लाभार्थियों के कुल आवेदक 07 के सापेक्ष किया गया है।

मुकेश कुमार (क्राइम एडिटर इन चीफ)TV 9 भारत समाचार हापुड़ (उत्तर प्रदेश )।

मुख्य विकास अधिकारी श्री हिमांशु गौतम की अध्यक्षता में नंद बाबा दुग्ध मिशन के अंतर्गत “मिनी नंदनी कृषक समृद्धि योजना” के अंतर्गत प्राप्त आवेदनों का रेंडमाइजेशन प्रक्रिया द्वारा किया गया, जिसमें उप मुख्य चिकित्सा अधिकरी, दुग्धशाला विकास अधिकारी व अग्रणी जिला प्रबंधक एवं आवेदन करने वाले समस्त लाभार्थी महिला एवं पुरुष की उपस्थिति में किया गया है।

डॉ ओ.पी. मिश्रा मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी के द्वारा योजना के विषय में विस्तृत जानकारी दी गई। तथा लाभार्थियों के नाम क्रमवार बैठक में बताए गए जिनका चेयर रेंडमाइजेशन ट्रक द्वारा योजना में आवंटन लक्ष्य 04 लाभार्थियों के कुल आवेदक 07 के सापेक्ष किया गया।

चयनित लाभार्थियों के नाम नियमानुसार हैं-

  1. श्री हर्षवर्धन त्यागी
  2. अमित पिलानिया
  3. फरहीम
  4. अनुराधा

अवशेष लाभार्थियों के नियमानुसार सॉफ्टवेयर से प्राप्त प्रतीक्षा सूची क्रम में रखा गया।

  1. नीलम त्यागी
  2. कुलदीप पिलानिया
  3. अमित कुमार

यदि चयनित लाभार्थियों द्वारा योजना को तय समय से पूर्ण नहीं किया जाता है तो प्रतीक्षारत लाभार्थियों को क्रम से अवसर दिया जाएंगा। डॉ ओ.पी. मिश्रा मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी द्वारा चयनित लाभार्थियों को धन्यवाद प्रस्ताव जारी करते हुए बैठक का समापन किया गया।

यह भी पढ़ें – मध्य प्रदेश में पुलिसकर्मियों के बच्चों को मिलेंगा नकद पुरस्कार, खेलों में राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय पदक विजेता हो।